supply कम हो तो price बड जाते हैं
और सब्जी कम हो तो मिर्च-
So not win it just understand it ♥
I just Hate him
꧁ঔ... read more
जो हर एक राग में
नए शब्द बुनती हैं
कह देती हैं अपनी बाते
और अंत में अपनो की सुनती हैं
क्या चाहती हैं वो 'ये छोडकर
बस अपनो के सपने चुनती हैं
-
रिश्तो से ज्यादा बडी होती हैं
शायद इसलिए
लोग रिश्ते भुला देते हैं
मगर गलतियां नहीं-
मैं थोड़ी सी Insecure हूँ
मेरे अपनो को कभी दूर नहीं करना
ये प्रार्थनाऐ हर रोज करती हूँ
शायद इसलिए मै insecure हूँ
बनाए हैं जो रिश्ते ताउम्र साथ रहने के लिए
कही मझदार मैं ही ना छूड जाए
इसा सोचती रहती हूँ
शायद इसलिए मैं insecure हूँ
-
मैं रहूँ उसकी आँखों में
या किसी और की निगाहो में
मैं रहूँ उसकी बाहो में
या किसी और की पनाहो में
आखिर उसे फर्क क्या पढता हैं-
और कॉलेज की दोस्ती उसी पन्ने पर
Permanent marker से लिख दी जाती हैं-
एक कामयाब और नाकामयाब इंसान में
सिर्फ इतना फर्क है
एक की जरूरतें पूरी होती हैं
और एक की ख्वाहिशे-
हम बच्चे अपनी पूरी उम्र अपने माँ बाप के साथ बिताते है और माँ पापा को देखो कितने साल हमसे अलग रहते हैं और तो और शादी भी हमारे बिना कर लेते हैं
How mean
-