QUOTES ON #MEREALFAAZ

#merealfaaz quotes

Trending | Latest
19 SEP 2019 AT 14:12

जिस सफ़र पर हम निकले हैं, इसको हम ही ने चुना हैं।

जिंदगी जीना आसान होता है, ये बात कही नहीं सुना हैं।

मैं कैसे हार जाऊं इन तकलीफों के आगे,

मेरी तरक्की की आस में, मेरी मां ने हर मंदिर में घुटने टेका हैं।

-


21 JAN 2020 AT 18:26

मुक्कमल ना सही अधुरा ही किया होता हम सबकुछ लुटा देते तुम पर अगर तुमने इश्क किया होता

-


11 APR 2020 AT 10:33

तुम देखने आते क्यों नहीं हमारा हाल क्या है
तुम्हारा दिल नहीं करता या रकीब से फुर्सत नहीं

-


21 JAN 2020 AT 9:26

Meri kalam k sath main insaaf nhi kr pa rha hu
e-bewafa tere siva kuch or nhi likh pa rha hu

-


28 DEC 2023 AT 11:24

अपने हालत से समझौता तो कर लूँ मैं,
पर वो एक शख्स जो मेरी रूह में बसा है,
मैं उससे दूर कैसे हो पाऊँगी ।

-


7 JAN 2024 AT 10:19

बिल्कुल अफीम से है वो,
लत लगा कर कहते है दूर रहो..!!

-


23 DEC 2023 AT 14:33

वो इश्क़ में तोहफा कमाल भेजते है,
ना टॉफी ना चॉकलेट ना गुलाब भेजते है ।

मेरे दर्द पर उनको अक्सर आता है हँसना,
वो पोंछने को मेरे आँसू मुझे रुमाल भेजते है।

-


26 DEC 2023 AT 19:34

.....

-


19 JUL 2019 AT 9:32

क्या लिखे उनके लिए जो उन्हें
मेरी हालात समझ आये ,
किस तरह बया करे खुद को जो
उन्हें मेरी हर बात समझ आये।

-


4 MAY 2021 AT 4:36

Walidain wo shajar hain ,
Jo boodhe hokar bhi humko saya dete hain ..!!

-