आसान नहीं यहाँ
अपने आँसुओं की क़ीमत पा लेना।
इश्क़ के बाज़ार में हर दिल का दाम
उसकी वफ़ाओं से लगता है।-
Sanjay Beniwal
2.4k Followers · 6 Following
शौक़ से नहीं, जताने के लिए लिखता हूँ,
चेहरे पर हंसी है, ना जाने क्यूँ दर्द लिखता हूँ?
Quotes... read more
चेहरे पर हंसी है, ना जाने क्यूँ दर्द लिखता हूँ?
Quotes... read more
Joined 21 October 2020
17 OCT 2024 AT 20:36
9 MAY 2024 AT 21:52
लगता है बेवफ़ाओं का राज है उनके शहर में,
जिसको भी देखो “शायर” नज़र आता है।-
7 SEP 2023 AT 23:42
इकरार की दरकार ना थी,
उसकी झुकी नज़रों ने उसका हाल ए दिल बयां कर दिया।-
2 MAY 2023 AT 19:54
अभी तो तुम्हें जी भर के देखा भी नहीं,
और तुम?
अभी से जाने की बात करने लगे हो?-
21 APR 2023 AT 18:38
ज़िन्दगी बहुत ख़ुश थी तेरे बग़ैर,
तेरी मौजूदगी में भी दर्द ही मिला है मुझे।-
16 JAN 2023 AT 11:56
ख़फ़ा तो मैं भी हूँ,
तुझसे एक ज़माने से
लेकिन मान जाता हूँ हर बार,
तेरे ना मनाने से।-