चाहे कितने पर्दे गिरा दो, चमक ये कम नहीं होगी
तूफानों से लड़कर, अब हर बेटी विजयी होगी !-
चल माना कुछ कमियां थीं मुझमे
तुम मुझे थाम तो लेते,
कोशिश कर लेते एक बार
बदलकर मुझे अंजाम तो देते,
मै रंग जाता तेरी सीरत में
हमदर्द का मुझे नाम तो देते!
-
कहने लगी जिंदगी हूं
बहुतों का तोड़ा है
हौसला तुम्हारा भी तोड़ दिया जायेगा,
मजबूरियो की चक्की में मरोड़ दिया जाएगा
मैंने कहा धड़कन और सास ही तो
रोक सकती हो
नाम जो लिखा बुलंदी पर
अमल किये बिना
कैसे छोड़ दिया जायेगा!-
Unse Mohabbat hui aisi,
Ki mohaabat aisi khud se bhi kabhi hui nhi....
Mere krib wo hai itne,
Jitni Karib mai khud se bhi kbhi hui nhi.....
-
कुछ हादसे हुये है इसलिये घायल हुआ हूँ
मगर फिर भी सलामत हूँ अभी , मरा नहीं हूँ-
तुम मेरे ना थे थोड़ी खबर तो
मुझको भी देते।।
करते थोड़ी वफ़ा हमसे दिल के
किसी कोने में हमको भी रख लेते।।
ना खेलते दिल से मेरे इश्क़ का हर
लम्हा मेरे नाम कर देते।।
माना कुछ कमियाँ थी मुझमें एक
बार सुधारने का मौका तो देते।।-
आज कल मेरा आईना कुछ अजीब हरक़तें करने लगा है
मुझे अपने सामने बैठाकर मेरी ही तारीफें करने लगा है
मेरे साथ खुश और मेरे रोने पर खुद रोया करने लगा है
कहीं ऐसा तो नहीं कि वो मुझसे प्यार करने लगा है
-
मेरे पथप्रदर्शक तुम,
मेरे हौसले भरने वाले तुम,
अपनी छाया में रखने वाले तुम,
अपनी कॄपा करते रहे मुझे मैं,
वो हो तुम-
मन जिसका मौला होता है
वो बिल्कुल तुझसा होता है
मेरी आँखें हंसकर पूछ रही है
कि तुझे नींद आने से क्या होता है
यारों से कोई बहस ना करना
याराना बहुत अच्छा होता है
और तुम मुझे अपना कहते हो
पर कहने से क्या कुछ होता है
बिन बताए मत जाया कर
इन आंखों को बहुत धोखा होता है
अच्छी लड़की जिद नहीं करते
तुझे पता है दीपक का याराना बुरा होता है ꫰
-