ये हिना है या उनकी सांसों की खुशबू हथेली पर आकर ठहरी है ,
मेहंदी का रंग बता रहा है की मोहब्बत कितनी गहरी है !!-
More smiling, less worrying
. More compassion,
less judgment.
More blessed,
less stressed. More love,
less hate.-
Mujhe na dikha ye khoon Bhari haath ,, maine iss haath me khanjar bhi dekha hai
-
Aaj bhi mere haathon pr
mehndi ka rang gehra chadhta hai..
Ab bta main kaise na samjhu ki
tu aaj bhi mujhse pyaar krta hai..-
करतूतें तो देखियें मेहंदी की
तेरा नाम क्या लिखी शर्म से लाल हो गई-
तुम्हारे हाथों 👐 की ये चटख लाल मेहंदी अब जाने क्या कहना चाह रही है..🤔
पर जान लो सनम, प्रेम रंग में रंगी तेरी यादें आज भी मुझमे घुलना चाह रही हैं.💞-
मेरी हाथों की मेहंदी आज
इतना खूबसूरत से लाल हुआ है
देखो ना... आज मेरी मेहंदी
मेरे दिल को सुकून दे गया है....-
पीड़ा
एक गहन पीड़ा ने मेरे वास्तविक रंग को बदल कर
मुझे एक नये खुबसूरत रंग का तोहफा दिया ,
पेड़ की टहनिया जो मेरे अस्तित्व का हिस्सा थी
उनसे मुझे जुदा कर किसी हाथ की लकीरों पे सजा दिया!
--अर्पिता😊-
उसे मेरे हाथो की लालिमा बहुत पसंद है
जो मैंने मेहंदी लगाने से पाई है.....
वो मेरे मेहंदी लगे हाथ देख इतना खुश होता है
मानो उसने इनमें ही अपनी जान बसाई है.....
-