Keerthi   (Keerthi)
1.5k Followers · 134 Following

Writer.
Joined 1 April 2020


Writer.
Joined 1 April 2020
5 HOURS AGO

कभी कभी ना अपने gut feeling (अंतर्ज्ञान) को reality check(वास्तविकता की जाँच) करते रहना बहुत जरुरी हैँ,,ना किसी guilty (अपराधी भाव से ),
और बिना किसी इंसल्ट
(अपमान की भाव से,,,

-


28 JUL AT 16:39

मुफ्त में सिर्फ दुवाएं मिलते हैँ आज भी यहीं

सोचते हैँ,, मगर ना दुवाएँ भी कमानी पडती हैँ

किसी की विश्वास से,,

-


28 JUL AT 16:12

ज़िद और आँसू से तुम जो चाहते हों
वो हासिल तो हों सकता हैँ मगर,,,


जो दुवाएँ से और तकदीर से मिलता हैँ,,
उसमे शांति और सुकून होता हैँ,,,

-


7 JUL AT 22:14

कभी तुम अपने आपको खोने के करीब होते हों, तब तुम्हारा खोया हुआ प्यार तुमको ढूंढ़ते आए, तो समझ लेना,,,
वो तुम्हें तुमको लौटने आया हैँ,,,

-


17 JUN AT 14:23

My frozen movements,,,
When you touches my arm and say,,, iam proud of you 🪷

-


4 JUN AT 0:47

पतझड़ की मौसम में,,,
नई रौशनी की उम्मीद,,,,,,,,,,,,,

-


1 MAY AT 18:07

शब्द नहीं मेरे पास,,
फिलहाल मैं मौन में भी नहीं हूँ,,
दिमाग़ और दिल में बहुत सारे शोर चल रहा हैँ,,
मगर मैं फिलहाल चुप के शब्दों के मौन में हूँ,,,

-


13 MAR AT 0:23

सुनो ना,,
तुम्हें,,,,मैं अपने बचपन के साथी चुनना पसंद करती हूँ,,, जो भी तेरे सांग मैं शरारते करती हूँ उस जगह को आजभी किसी को देना पसंद नहीं करती हूँ,,,

-


9 MAR AT 0:08

I love to choose myself once again ❤️

-


8 MAR AT 23:58

मैं कुछ भी पहले की तरह लिख नहीं पा रही हूँ,
क्योँकि मैं पहले की तरह जी नहीं पा रही हूँ,,,

-


Fetching Keerthi Quotes