अब जब भी फिल्मों में
Love Story❤️ देखता हूँ
मैं ख़ुद को कोसता हूँ कि
क्यों इतनी बड़ी गलती की मैंने...!
इस बाज़ार सी दुनिया में
True Love💞 की
कोई कीमत भी है क्या...❓
-
My ... read more
तुम्हें हँसते - रोते देखता हूँ तो लिखता हूँ, तुम्हारे प्यार - नफ़रत को समझता हूँ तो लिखता हूँ, तुम्हारे चेहरे - जज्बातों को पढ़ता हूँ तो लिखता हूँ, कुछ सच तो कुछ कल्पना मगर जिंदगी के अनुभव ही तो लिखता हूँ...✍️— % &
-
दिल को ख़ुशी दिलाने की
क़िस्मत को क्यों चाहत हुई
मेरी खुशियाँ छीन लेने की.💔
— % &-
जब तुम थे
मैं ख़ामोशी से
गूँजा करता था
इसी दुनिया में..
अब तुम नहीं हो
मैं शोर बनकर
गुमनाम हो गया हूँ
इसी दुनिया में. — % &-
वैसे दो दिलों को
जो कभी मिलते हैं
दोस्त की तरह
एक दूजे के वास्ते
धड़कने के लिए..— % &-
अगर कुछ बचा है
तो वो हैं तेरी यादें
जिसमे तुम वही हो
जो मुझसे मिले थे
बदलने के पहले...— % &-
पढ़ा-सुना था ऐसा कभी...
हमने दिल के बंजर ज़मीं पर
खूबसूरत से एहसास बो दियें
बड़े जतन से सींचते रहें उसे
वो ख़्वाब जब हरे-भरे लहलहायें
कोई बेरहम चुपके से काट ले गया
धड़कनों से लिपटी हुईं फसलें सारी.💔
— % &-
मग़र किस्मत का साइनबोर्ड दिखा नहीं
जिसपर लिखा था - "NO ENTRY" 🚷
— % &-