जिंदगी क्या है?
:
अनिश्चिता का आधार
जज़्बातों का भंडार,
खुशियों की रौनक
गमो का तूफान,
हर पल बदलते रहते का एक नाम
बहुत कुछ पाने का अहसास,
काफ़ी कुछ खो देने का दुखद भाव
खुद की खोज का आखिरी अंजाम...-
अर्पिता...... 🦋😊✨
(उलझन)
354 Followers · 301 Following
दर्द लिखना शौक है मेरा
प्रेम को आधार बनाकर,
जीवन के दरिया से मोती एहसासो के निकालना
और उन मोत... read more
प्रेम को आधार बनाकर,
जीवन के दरिया से मोती एहसासो के निकालना
और उन मोत... read more
Joined 9 November 2021
20 JUL AT 19:15
19 JUL AT 18:27
कभी-कभी मन लोगों के बीच होने का
बस मन एकांत चाहता है ,
और एकांत में अपनी तड़प से
मुक्ति की तलाश करना चाहता हैं!-
19 JUL AT 18:19
अकल्पनीय होती है,
जो भी उस पर लिख दिया जाता है
वह उसकी तकदीर बन जाती है!-
18 JUL AT 18:29
अपने हिस्से की जीत चुरानी पड़ती है,
यू ही नहीं पहचान बनती है
अपने आपसे एक लड़ाई लड़नी पड़ती है!-
18 JUL AT 17:47
यू कदम-कदम पर काटो का मिलना
अक्सर आगे बढ़ने से रोकता हैं,
पर मन का जिद्दीपन
इन कांटो के डर से कहाँ रुकता है!-
18 JUL AT 17:36
मंजिल जिसे पे चलना थोड़ा है मुश्किल है ,
फिर भी चलते जाना है
क्युकी तुझसे मिलने की आरज़ू जो दिल में है!
-
17 JUL AT 19:54
सबकुछ थोड़ा-थोड़ा बदल रहा है,
उलझनो में फंसा ये मन
धीरे-धीरे सुलझ रहा है!-