अर्पिता...... 🦋😊✨   (उलझन)
354 Followers · 301 Following

read more
Joined 9 November 2021


read more
Joined 9 November 2021

जिंदगी क्या है?
:
अनिश्चिता का आधार
जज़्बातों का भंडार,

खुशियों की रौनक
गमो का तूफान,

हर पल बदलते रहते का एक नाम
बहुत कुछ पाने का अहसास,

काफ़ी कुछ खो देने का दुखद भाव
खुद की खोज का आखिरी अंजाम...

-



कभी-कभी मन लोगों के बीच होने का
बस मन एकांत चाहता है ,
और एकांत में अपनी तड़प से
मुक्ति की तलाश करना चाहता हैं!

-



अकल्पनीय होती है,
जो भी उस पर लिख दिया जाता है
वह उसकी तकदीर बन जाती है!

-



to hell for me.

-



अपने हिस्से की जीत चुरानी पड़ती है,
यू ही नहीं पहचान बनती है
अपने आपसे एक लड़ाई लड़नी पड़ती है!

-



a conversation starts without
speaking a single world.

-



यू कदम-कदम पर काटो का मिलना
अक्सर आगे बढ़ने से रोकता हैं,
पर मन का जिद्दीपन
इन कांटो के डर से कहाँ रुकता है!

-



मंजिल जिसे पे चलना थोड़ा है मुश्किल है ,
फिर भी चलते जाना है
क्युकी तुझसे मिलने की आरज़ू जो दिल में है!


-



ये वक़्त भी गुज़र जाएगा!

-



सबकुछ थोड़ा-थोड़ा बदल रहा है,
उलझनो में फंसा ये मन
धीरे-धीरे सुलझ रहा है!

-


Fetching अर्पिता...... 🦋😊✨ Quotes