एक भीगी हुई सी रात मिले,
उस रात में तेरा हाथ मिले,
तेरे लब से टपकें जो बूँदे,
उन्हें मेरे लबों का साथ मिले,
कुछ तुम भी बहके-बहके से,
कुछ मुझ पे नशा सा तेरा हो,
हर पल में छाये मदहोशी,
एक ऐसी रात हमारी हो,
फिर तुम आओ मेरी बाहों में,
मैं प्यार करू तुम्हे जी भर के,
तुम मुझसे थोडा शरमा जाओ,
शरमा के गले से लग जाओ,
मैं जितना तुमको प्यार करूँ,
तुम इतने ही बेताब हो जाओ,
हमें प्यार के कुछ लम्हात मिले,
एक भीगी हुई से रात मिले…-
I know I'm not perfect
-and I don't live to be-
but bef... read more
खुशियाँ कम और अरमान बहुत हैं,
जिसे भी देखो परेशान बहुत है..
करीब से देखा तो निकला रेत का घर,
मगर दूर से इसकी शान बहुत है..
कहते हैं सच का कोई मुकाबला नहीं,
मगर आज झूठ की पहचान बहुत है..
मुश्किल से मिलता है शहर में आदमी,
यूं तो कहने को इन्सान बहुत हैं.-
ज़िंदगी तेरी हसरतों से खफा कैसे हो,
तुझे भूल जाने की खता कैसे हो,
रूह बनकर समा गए हो हम में,
तो रूह फिर जिस्म से जुदा कैसे हो।
❤️☺️😘-
The important thing is not to stop questioning. Curiosity has its own reason for existing.
❤️-
The truth is not always beautiful, nor beautiful words the truth.❤️❤️
-
sacrifice yourself too much, because if you sacrifice too much there’s nothing else you can give and nobody will care for you.
❤️🥰-
All the world is made of faith........
and trust, and pixie dust......
🔥🤞-
कभी अपनी हंसी पर आता है गुस्सा।
कभी सारे जहां को हंसाने का दिल करता है।।
कभी छुपा लेते है गम को दिल के किसी कोने में।
कभी किसी को सब कुछ सुनाने का दिल करता है।।
कभी रोते नही लाख दुःख आने पर भी।
और कभी यूँ ही आंसू बहाने को दिल करता है।
कभी अच्छा सा लगता है आज़ाद घूमना,लेकिन
कभी किसी की बाहों में सिमट जाने को दिल करता है।।
कभी कभी सोचते है नया हो कुछ जिंदगी में।
और कभी बस ऐसे ही जिये जाने को दिल करता है।।
-