Me : I am happy today.. 🤗
Life : तू रुक 2 minute !!! 😥-
Me: you deserve someone better
You: why can't you be that person.
Me: can you be someone for me?
You: sorry, You have to find someone else.
Me: why can't you be that person?-
इतना भी मत करो याद हिचकियां भेज
इन आंखों मे झरना हे, कभी भी फुट जाता है-
अगर मैं अपनी जिंदगी
के बारे में कुछ सोचती हूँ
कि ऐसा काम तो में अपनी जिंदगी
में कभी नहीं करूगीं..
तो फिर तो वो काम मुझे
झक मारके करना पड़ता है..
और अगर मैं सोचूँ कि
ये काम तो में कर के ही रहूँगी
या फिर मुझे ऐसा तो करना ही है
तो फिर में उस काम को
करने के लिए अगर
एडी से चोटी का भी दम लगादू
तो भी फिर में
वो काम नहीं कर पाती..!!-
Who are you
It's my life my decision,
Who are you to restrict it !!
It's my struggle if I failed,
Who are you to suppress me !!
It's my work if I do anything wrong,
Who are you to taunt me !!
It's my plantation if it doesn't bloom,
Who are you to put my root out !!
It's my determination if I got depress,
Who are you to discourage me !!
It's my path of success if I fall ,
Who are you to make fun of me !!
It's my life my way of survival who are you to be the huddle in it..!!!
-
तेरे हाँ में हाँ मिलाता गया।
बस यही जुल्म मैं ढाता गया।
वो शहर मुझसे बहुत दूर था।
जिसके करीब मैं जाता गया।
उसको तो ये अहसास भी नहीं था।
जिसके लिए ये गीत गुनगुनाता गया।
हुस्न से चेहरा काफी उलझा था।
जिसका तस्वीर मैं बनाता गया।
रिश्ता निभाना बस इतना ही जाना था।
औरों को मनाने में अपनों को भुलाता गया।
~पुरुषोत्तम प्रसाद
-
आप हमारे हमदर्द ना बन सके इसका गिला नहीं है हमें दुख तो इस बात का है कि आप हमारे हमराज़ भी ना बन सके
-