मेरे दिल की धड़कन जिगर की जान है
कहने को तो है वो मेरा भांजा
पर उसकी वजहा से ही मुझे मामा सी पहचान है
उसकी एक हसी के लिये मे मैं कुछ भी कर सकता हूं
चांद सूरज क्या, आसमा को भी झुका सकता हूं
बहुत नटखट क्यूट सा है
बोलता बहुत है, दिखने मे बेशक म्यूट सा है
उम्र से छोटा अक्ल से बड़ा है
करता सब अपनी मरज़ी से है
मूड का बहुत कड़ा है
स्टाइलिश है गुड लुकिंग है
सभी के दिलों पर करता है वो राज़
वो तो खुदमे एक किंग है
मेरी तो रब से इतनी है गुज़ारिश
पूरी हो बच्चा तेरी हर ख्वाहिश
दर्द और गम से तु सदा अंजान रहे
दुख ना करे कभी, तेरी खुशियों के खिलाफ साज़िश
खुशियों से तेरी सदा पहचान रहे
माँ बाप का तू हमेशा मान रहे
हर दुखे हारो के काम आये तू
इतना तेरा ज्ञान रहे
Happy Birthday Harshit😘😘😘-
अपनी भी मोहब्बत का अंदाज अनोखा है
अपना साथ सच्चा बाकी सब धोखा है-
डर लगने लगा है मुझे
अब मेरी उम्र बढ़, घट जो माँ की रही है
रहने लगा हूं डर डर के
बिछड़न सता जो रही है
पता नही कहां वो सुकून ढूंढ पाउंगा
आंचल मे सुला जो वो रही है
डर लगने लगा है मुझे
अब मेरी उम्र बढ़, घट जो माँ की रही है-
खड़ा हूं आज जिंदगी की मैं उस राह
मर चुकी है सारी इच्छाएं
जिम्मेदारी मे है पाह
खेल क्या अजीब खेला जिंदगी ने
पाकर भी सबकुछ रह गया हाथ खाली
मिट गयी मेरी वो सारी लकीरे
रहती थी जहां कभी खुशहाली
अंधेरे मे दिये की तलाश
फिर भी बाकी है
ना जाने क्या और रह गया होना
जिसकी आश बाकी है
मिठास बाकी है या खटास बाकी है
जिंदगी मे बची कूची हताश बाकी है
या शाबाश बाकी है
पता नही पर कुछ तो होना बाकी है
तभी चल रही है मेरी सांसे
जिनका जिंदा रहना बाकी है-
खड़ा हूं आज जिंदगी की मैं उस राह
मर चुकी है सारी इच्छाएं
जिम्मेदारी मे है पाह
खेल क्या अजीब खेला जिंदगी ने
पाकर भी सबकुछ रह गया हाथ खाली
मिट गयी मेरी वो सारी लकीरे
रहती थी जहां कभी खुशहाली
अंधेरे मे दिये की तलाश
फिर भी बाकी है
ना जाने क्या और रह गया होना
जिसकी आश बाकी है
मिठास बाकी है या खटास बाकी है
जिंदगी मे बची कूची हताश बाकी है
या शाबाश बाकी है
पता नही पर कुछ तो होना बाकी है
तभी चल रही है मेरी सांसे
जिनका जिंदा रहना बाकी है-
Kya hua one sided hua
Pyar to he na
Khushi chahta hu me uski
Wo khush to he na
Anchahi si khwahish bn gyi he wo meri chah ki
Dil atak jata he jakr uspr, ab kya kre
dil to dil he na.... ❤️-
प्यार प्यार होता है
ना वो दूर होता है
ना वो पास होता है
हाँ एक एहसास होता है
जो दिल के बेहद पास होता है
ना बिछड़ने पे होता है
ना मिलने पे होता है
प्यार प्यार होता है
ना वो दूर होता है
ना वो पास होता है-
इश्क़ की दास्तां अधूरी थी अधूरी है
तेरा बिना ना मैं पूरा था , ना तू पूरी है
एक तेरा दर्द एक मेरा दर्द, जैसे दुखों की मजदूरी है
तेरा बिना ना मैं पूरा था, ना तू पूरी है
आसमा को तारे कितने देदो, पर चांद भी तो जरूरी है
कैसे सहले वो अमावस की रात, जब उस रात मे दूरी है
क्यूं काठने को दोड़ता है तेरे बिन का शोर सन्नाटा
क्या ख़ामख्वाह की मजबूरी है
तेरा बिना ना मैं पूरा था, ना तू पूरी है
इश्क़ की दास्तां अधूरी थी अधूरी है-
पवित्र वो गंगा सी पवित्र उसका तन है
विचारो मे वो सीता सी पार्वती सा उसका मन है
बेहती है मेरे रग रग मे जैसे कोई अंग है
क्या फर्क पड़ता वो मेरे पास है दूर है
उसका तो होना ही एक अलग अपनापन है
खुली आंख से देखता जिसे मेहसूस करता
ऐसा वो स्वपन है
पवित्र वो गंगा सी पवित्र उसका तन है
विचारो मे वो सीता सी पार्वती सा उसका मन है-