I did it
-
सफ़र की शुरूआत से शिखर के अंत तक कौन साथ देता है ?
मेहरबाँ हो या मेहताब यहाँ गैरों के लिए अपने मुक्कदर से कौन लड़ता है ?-
Funeral of my feelings
Hey dear feelings
Felt very sad after listening about your demise
You were very Watson
Carrying griefs of thousands ton
It was not you,
It was me who connived
You were better concealed
I salute your penchant
The world is not very pleasant
I know the situation is morose
But if you were alive
I would be worse
There is no value of your complacency
Heartless people are running the life's agency
You have been killed with an ease
May your soul rest in peace.
~ Barsha Kumari
Insta:@barshasometimes-
पापा, अपने हाँथो में देशभक्ति
की ख़ुशबू लेकर आए हो
लगता है वतन पर एक और
जान लुटा देना का शपत
दे आए हो
क्यूँ पापा, लगता है
अपने साथियों
को ज़न्नत के दरवाज़े तक
छोड़ के आए हो ।-
मुकम्मल हुआ था मेरा इश्क़ भी एक बार
मुद्दतों रात की दरख़्वास्त पर
हक़ीक़त का हाथ पकड़े वो मुझे
कोई ख़्वाब सा मिला था
कंवख्क्त न जाने क्यूँ फिर
सूरज की रौशनी में मेरी सफेद कमीज़
पर पानी के दाग़ सा दुनियां को वो दिखा था ।-
मरहूम हो चुका है वो शक्स अब
जो कभी ज़िंदादिल हुआ करता था,
बात तब की है जब,
वक़्त उम्र के आढ़ में बीता करता था ।
फ़क़त सफ़ेद रंग का नहीं है उसका कफ़न,
ना जाने कितने रंग-बिरंगे ख़्वाब हैं
उसके दिल में दफ़न ।-
Its not a big challenge
if the person in mirror
does not look like
the person within you but
the challenge is you resemble
to the person whom
world want to see in you.-
तेरे उते मेरा हक सी तू खुदा नाल की गई
कोई ख्वाइश नहीं,
तू बन न पावेगया रांझा जदो तक तेरी हीर मैं नहीं !!-
फर्क नाम की तीली को हर रोज़ इस दिल मे जलाते हैं,
जो परवाह ना कर सके तो बेहपरवाह होने का दावा करते हैं !!
उजड़े ना किसी और घर इस आग से हम इस कदर अपने बिखरे हुए मकाल में खुशहाल रहने
का दिखावा करते हैं !!-