QUOTES ON #MAZAKIYA

#mazakiya quotes

Trending | Latest
7 AUG 2020 AT 20:09

मजाकिया मिज़ाज के लोगों से दूर रहना बेहतर है,
अक्सर मज़ाक-मज़ाक में आपके
जज़्बातों का भी मज़ाक बना देते हैं।

-


26 APR 2023 AT 20:33

ज़िन्दगी की हसीन रंगीनियों से,
ज़िम्मेदारी ने कुछ रंग चुरा लिए;
कुछ रंग तो वक़्त में खो गये,
कुछ रंग यादों में सजा लिए।

-


6 JUL 2020 AT 21:43

Bohat serious rehta tha pehle ,
Ek mzak ne hume mzakiya bna diya ..

-


20 OCT 2019 AT 16:51

लिखना शुरू किया खत्म करना भूल गया
और परिशा इतना किया जिंदगी ने जीना भूल गया

इजहार किया था तुमने इकरार हमे भी था
मगर, इस भूलने की बीमारी में इकरार करना भूल गया

-


7 AUG 2017 AT 22:01

Mazakiya khushmijaz mein kabhi hua karti thi
Koi lauta do use wapas mere paas
Aaj mein usko bada miss kar rahi 🙁

-


26 APR 2023 AT 12:13

बहुत मजाकिया किस्म के थे हम सच में
जिम्मेदारी पड़ने पर चेहरे से हंसी उड़ गई

-


28 JAN 2022 AT 7:50

दिल लौटा दो मेरा
मुझे किसी और को भी देना है

😂😀😂😀😂

-


19 MAY 2021 AT 12:30

कितने नादां थे हम जो
सांसो की डोर दिलों से जोड़ा करते थे।
नादानी अब छूटी है,
जब से फेफड़ों ने रूठना आरंभ कर दिया है ।

-


5 MAY 2018 AT 1:41

देखकर हवलदार को सब चोर मुँह छुपाते हैं
और जिसको देख हवलदार सलाम ठोके
वो चोर नेता कहलाते है

-


16 JAN 2022 AT 22:14

बहुत मजाकिया हुआ करते थे हम भी,
फिर जिंदगी ने एक मजाक मेरे साथ कर दी।।

-