मजाकिया मिज़ाज के लोगों से दूर रहना बेहतर है,
अक्सर मज़ाक-मज़ाक में आपके
जज़्बातों का भी मज़ाक बना देते हैं।-
ज़िन्दगी की हसीन रंगीनियों से,
ज़िम्मेदारी ने कुछ रंग चुरा लिए;
कुछ रंग तो वक़्त में खो गये,
कुछ रंग यादों में सजा लिए।-
Bohat serious rehta tha pehle ,
Ek mzak ne hume mzakiya bna diya ..-
लिखना शुरू किया खत्म करना भूल गया
और परिशा इतना किया जिंदगी ने जीना भूल गया
इजहार किया था तुमने इकरार हमे भी था
मगर, इस भूलने की बीमारी में इकरार करना भूल गया-
Mazakiya khushmijaz mein kabhi hua karti thi
Koi lauta do use wapas mere paas
Aaj mein usko bada miss kar rahi 🙁-
बहुत मजाकिया किस्म के थे हम सच में
जिम्मेदारी पड़ने पर चेहरे से हंसी उड़ गई-
कितने नादां थे हम जो
सांसो की डोर दिलों से जोड़ा करते थे।
नादानी अब छूटी है,
जब से फेफड़ों ने रूठना आरंभ कर दिया है ।
-
देखकर हवलदार को सब चोर मुँह छुपाते हैं
और जिसको देख हवलदार सलाम ठोके
वो चोर नेता कहलाते है-
बहुत मजाकिया हुआ करते थे हम भी,
फिर जिंदगी ने एक मजाक मेरे साथ कर दी।।-