Welcome 2024
I wish you'd have some precious memories for your following years
🥰🥰🥰-
यु तो हम भी इश्क़ के बड़े वकील बने फ़िरते थे
उसकी एक नज़र ने
हमें कटघरे में ला खड़ा कर दिया है-
हमें तो उसकी सादगी ने लूटा है
मेरा इश्क़ उसकी सूरत का मोहताज नहीं-
मोहब्बत किसी से भी हो सकती है
लेकिन इक़रार उसी से करना चाहिए
जिसका साथ ज़िन्दगी भर निभा सके
बरना दिल के कुछ राज़ दिल में ही दफ़्न हो जाना बेहतर होता है-
इस क़दर तुझसे बिछड़ने के बावजूद भी
मेरी हर बात में तेरा ज़िक्र तेरी रुसवाई तो नहीं
और जाना हो सकती है मेरी भी कुछ मजबूरियां
तेरे इश्क़ को मेरी मनाही मेरी बेवफ़ाई तो नहीं-
खूबसूरती तो देखने वाले की
नजरों में होनी चाहिए
दिखने वाली चीज़ या इंसान
अपने आप खूबसूरत हो जाते है-
मोहब्बत कुछ इस क़दर हो गई है तुझसे
कि अब तो जीना छोड़ॊ मरना भी तेरे साथ ही है
हम झूठी कसमे खाने वाले शख्स नहीं मेरी जान
हमें तो पर्दे के पीछे बैठकर कुबूल है कहना भी तेरे साथ ही है-
तुझे किसी और के साथ नहीं देख सकती मैं
ये तुझपर शक़ नहीं हक़ है मेरा-
न जाने कितनो को छोड़ा है तुमने ये कहकर
कि agreement इससे नहीं किया है
सुना है मेरे बारे में कहते हो ये तो time pass थी
तो जानी बता न permanent किससे किया है-