QUOTES ON #MAZAAR

#mazaar quotes

Trending | Latest
5 DEC 2020 AT 22:04

गुनाह आपका का नहीं , जनाब उस मज़ार का है ।
जहां पहली दफा मुलाक़ात हुईं , उस दीदार का है ।

-


17 SEP 2018 AT 21:36

होने लगी है और किसी की,
तू अब मेरी न होगी।
मेरे दिल में अब यादे,
तेरी दफ़न होगी।
बन कर दिल मेरा "ताजमहल"
तेरी यादों की मजार होगी।
😑💔

-


17 JUN 2019 AT 14:08

लैला मजनु की मज़ार पर मन्नत ना माँगना
वो ईमान था जिसने एक दूसरे जे लिए जान दे दी
आज आशिक और आशिकी एक दूसरे की जान
के प्यासे हो जाते है

-


8 AUG 2018 AT 14:27

रोये थे ये सब भी नामुराद इश्क़ पर कभी तुम अपना रोना छोड़ दो,
सोयें हैं​ ख़ामोशी की चादर ओढ़ ये मज़ार, इन्हें चुपचाप सोने दो

-


12 MAR 2018 AT 16:49

जिन्दा जिस्म की कोई अहमियत नहीं है,

......

मजार बन जाने दो मेले लगा करेगे..!!

-


31 JUL 2020 AT 2:40

चडा कर मजा़रो पे फ़ूलों की चादर
तुम्हें माँग लेंगे दयारे वली से
खुदा खूब रखता है इज़्ज़त हमारी
नहीं होगी रुस्वाई उसकी गली से

-


14 SEP 2019 AT 17:18

अरमान सारे सीने में दफन करके बैठे है,
वो आते नहीं चौखट पे तो हम मजार बनके बैठे है

-


12 AUG 2020 AT 10:18

इंतज़ार का ज़ख्म हरा भरा है,
मज़ार भी छिल के खुला पड़ा है

-


6 SEP 2019 AT 16:45

अरमान तमाम उम्र के सीने में दफ़न है..

हम चलते फिरते लोग मज़ारों से कम नहीं...

-


8 JUL 2022 AT 6:27

मुक़म्मल होती जो मोहब्बत मज़ारों में बंधे धागों से,
इस दुनिया मे कोई बेवफ़ा न होता।

-