QUOTES ON #MAUT

#maut quotes

Trending | Latest

मेरी माँ आज बहुत परेशान है,
दर्द में है और होठों पर ऊपरवाले का नाम है,।
सुबह,शाम दीया दिखती थी जिस भगवान को
कहाँ है वो,जो दिखता नही आसपास है।

संभालूं कैसे अब इस धीमा पड़ती धड़कन को
फिजाओं में साँसें के लिए हवा बहुत कम है।
अपनों से दूर,अपनी साँसों को बांधते हुए,
आज ये बेटा दिखता बेबस और बीमार है।

-


19 JUN 2018 AT 22:36

Darr maut se nahi,
Zindagi se lagne laga...
Jab kuch der tum dikhe nahi,
Aur shehar ajnabi sa lagne laga...!!

-


23 SEP 2020 AT 21:12

मुझे यार कहेने वाले

रस्म ऐ दोस्ती भी अदा करना !

मेरे जीने की ना सही

पर मेरे मरने की दुआ करना !!

-


6 NOV 2018 AT 17:14

जिन जिन को था ये इश्क़ का आज़ार मर गए
अक्सर हमारे साथ के बीमार मर गए

-


11 FEB 2019 AT 17:17

Tere jnaaze ko dekh pana meri himmat thi ,
or mujhe is haal mein chod jana teri,
Bus isi koshish mein hum rote rhe ,
Mere ansuo se
bujh jaye vo jalti cheeta teri ....

-


22 NOV 2018 AT 20:27

इस उदास कमरे में पड़ी हुई
सिसकती रातें जिस दम
अपनी आँखें पोंछकर चल देंगी
छुड़ा कर अपना दामन अंधेरो से

और जिंदगी सो रही होगी चैन से
वक़्त के दरीचे पर बाएं करवट
मौत तब आखिरी उम्मीद बन कर आएगी
देख लेना तुम अपना अक्स
मेरी मुर्दा आँखों में

देखना तुम उस रोज़
हूबहू मेरे जैसी लगोगी

-


13 MAR 2020 AT 18:01

रूह तड़प रहा है तेरे प्यार मे
मौत आ जाये इसी ख्याल मे..

-


9 JUL 2020 AT 11:04

मरने से पहले सौ बार मरा हूं में,

जिंदा दिखने के लिए, कई बार मरा हूं में ।।

-


4 DEC 2019 AT 18:08

हर चीज की सजा मजबूत होनी चाहिए ,
यह रेप करने वालों को बस मौत होनी चाहिए..!!
@ikanojiamoni

-


10 APR 2021 AT 23:24

बेवफा हो गई है तेरी जिंदगी शायरा
यकीनन अब मौत से मोहब्बत की जाए

-