मेरी माँ आज बहुत परेशान है,
दर्द में है और होठों पर ऊपरवाले का नाम है,।
सुबह,शाम दीया दिखती थी जिस भगवान को
कहाँ है वो,जो दिखता नही आसपास है।
संभालूं कैसे अब इस धीमा पड़ती धड़कन को
फिजाओं में साँसें के लिए हवा बहुत कम है।
अपनों से दूर,अपनी साँसों को बांधते हुए,
आज ये बेटा दिखता बेबस और बीमार है।-
मुझे यार कहेने वाले
रस्म ऐ दोस्ती भी अदा करना !
मेरे जीने की ना सही
पर मेरे मरने की दुआ करना !!-
जिन जिन को था ये इश्क़ का आज़ार मर गए
अक्सर हमारे साथ के बीमार मर गए-
Tere jnaaze ko dekh pana meri himmat thi ,
or mujhe is haal mein chod jana teri,
Bus isi koshish mein hum rote rhe ,
Mere ansuo se
bujh jaye vo jalti cheeta teri ....-
इस उदास कमरे में पड़ी हुई
सिसकती रातें जिस दम
अपनी आँखें पोंछकर चल देंगी
छुड़ा कर अपना दामन अंधेरो से
और जिंदगी सो रही होगी चैन से
वक़्त के दरीचे पर बाएं करवट
मौत तब आखिरी उम्मीद बन कर आएगी
देख लेना तुम अपना अक्स
मेरी मुर्दा आँखों में
देखना तुम उस रोज़
हूबहू मेरे जैसी लगोगी-
मरने से पहले सौ बार मरा हूं में,
जिंदा दिखने के लिए, कई बार मरा हूं में ।।-
हर चीज की सजा मजबूत होनी चाहिए ,
यह रेप करने वालों को बस मौत होनी चाहिए..!!
@ikanojiamoni-
मौत की तलास मे हम भटक रहे है
तेरे से मिल जाने की आस मे जिंदगी और मौत के बीच लटक रहे है..-