तुमने तो ये लफ्ज़ उकेर दिए
हमारे दिलों दिमाग में बस्स
मोहब्बत का सुरूर ही छाया रहता है
"तुम्हारे नाम का"-
My life feels complete when
My tears get frozen...
Placing me on your bed
To confort the needs
Of each stranger,
At every night...-
हमे आदत नहीं हर किसी पे मर मिटने की, और
किसीको ज़रूरत नहीं सिर्फ़ हमारे लिए जीनेकी।-
तेरी चौखट से सिर उठाऊं तो बेवफा कहना
तेरे सिवा किसी और को चाहूँ तो बेवफा कहना
मेरी वफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना
शौक से मर ना जाऊं तो बेवफा कहना
☕सुप्रभात☕-
I am not here just to live the life,
I am here to learn and rectify the mars for an upcoming generation.-
Bina bulaye hi aate hai
Dil pe💔 lagane wale log
Kya mar gaye hai 🤷
Mujhko chahne wale log 🖤-
Bhook se mar raha,
Badan hai mera tap raha,
Bebas aur laachar mei insaaf ko tadap raha,
Jhuth Muje hai dikh raha,
Gunaah uska jhup raha,
Bebas aur laachar mei insaaf ko tadap raha,
Paisa aaj bik raha,
Kanoon tera jhuk raha,
Bebas aur laachar mei insaaf ko tadap raha,
Koshish toh mei kar raha,
Deewar jaisa tan raha,
Bebas aur laachar mei insaaf ko tadap raha.-
टूट के बिखर गया हूँ मैं
दर्द से भर गया हूँ मैं।
वबा की इस बयार में
घर पे ही ठहर गया हूँ मैं।
ज़िन्दा समझ रहे हो तुम
हाँ डर के मर गया हूँ मैं।
वो जिधर जहाँ गया
बस उधर गया हूँ मैं।
लोग तंज कस रहे हैं
सच में सुधर गया हूँ मैं।
कितनी ईद बीत गयी
कब का घर गया हूँ मैं।
अब तो ये लगता मुझे
शायद गुजर गया हूँ मैं।
अपनी ही किसी बात से
देख तो मुकर गया हूँ मैं।
जो नहीं करना था "रिया"
वो भी कर गया हूँ मैं।
-