वो रूठे है हमसे इस कदर की कोई मना ही ना पाएगा,
हम टूटे है कुछ इस कदर की कोई संभाल ही ना पाएगा,
उसकी चाहत में हम उसके ही गुनहगार हुए है,
ख़ुदा जाने वो हमे कैसे माफ कर पाएगा।-
27oct 2003
traveling from miss to mrs.
कुछ ज़िम्मेदारिया है सर पर जो सोने नहीं देती,
कुछ उम्मीदें है ज़िन्दगी में, जो रोने भी नहीं देती।
यार बात बात पर इम्तिहान लेती है ये ज़िन्दगी,
कोई समझाओ उसे,वो हमे यार जीने नहीं देती।
-
क्यों लत लगाए हम सिगरेट या शराब की,
वो शख्स भी किसी नशे से कम थोड़ीना है।-
देख कर हमे बाल सवारे अपने ,
उस से ज़्यादा क्या इशारा देते वो......।🤭-
आज उठाई है कलम तो कुछ तो खास लिखूगी,
खुद को मासूका तेरी और दीवानी रात लिखूगी।
उस रात में दो कस और होंढो के जाम लिखूंगी,
हम जो मुस्कुराए तो उस पर भी तेरा नाम लिखुगी।
-
यार, उसे मिले बिना मौत ज़रूर आती है ,
मगर अफसोस की मेरी जान नहीं आयेगी।-
माना कोई इलाज़ नहीं मेरी आदतो का ,
पर तू भी उसी में शामिल है मेरी जान...l-
एक सक्स जो मेरे सोने से पहले नहीं सोता,
मगर कहता है कि तुझे खोने से नहीं डरता।
बातों में उसकी साफ सिकायते जलकती है,
मगर कहता है कि तुम पर शक नहीं करता।
-
हमने बारिश में ज़ुल्फ भिगोकर देखली,
हमने नज़र से तेरी नजर हटाकर देखली,
अभी उतरा नहीं नसा तेरे होंठो के जाम का,
मानोगे नहीं हर दवा आजमा के देखली।-
अगर याद आए तेरी तो हम क्या करे,
अगर बार बार आए तो हम क्या करे,
यार नींद नहीं आती हैं तेरे जाने के बाद,
मगर,
तुम यादों से नहीं जाते तो हम क्या करे।
-