कल तक जिस इंसान से बात करके
मन को हल्का महसूस कर रहे थे
अपने आप को खुश रख रहे थे
आज वही इंसान मन पर
जिंदगी भर के लिए बोझ रख गया-
एक खामोश सा तूफ़ान उठ रहा है अंदर ही अंदर,
उसे बक्से में कैद कर के शांत करने को जी चाह रहा है,
दिल में बसे हैं कुछ ख्वाब जो हुए जा रहे है खंडर,
कि बस अब तो खुद की कैद पर मन को तरस आ रहा है।-
कि हम जो बेवफा से बने रहते हैं सारे शहर से,
ये भी तो एक वफा अपने ही किरदार से।
यूं कि बस मान लो नज़रों के खेल में दूरी है हर शख्स से,
कि यहां सही गलत भी बदल जाता है सिर्फ जगह और वक़्त से।।-
वो एक बार ज़मीर बेच कर मरा और सारी ज़िन्दगी जी गया ,
पर तू रोज़ मरता है सिर्फ अपने जमीर को बचाने के लिए ।-
मन की बात मन में रखने वाले
खुलकर जी नहीं पाते तो रोते बहुत हैं,
अक्सर दर्द सहने वाले ही मुस्कराते चेहरों के पिछे राज़ छुपाते बहुत हैं।-
👍 नफरत और जहर का रिश्ता👍
नफरत जहर की तरह होता है...!
यह चीज जिसके भी मन में होता हैं...!
उसको तो नुकसान पहुँचता ही हैं...!
और साथ में उसको भी नुकसान पहुँचता है...!
जिसके कारण ये चीज उसके मन में हैं...!-
उनको डर है कि हम उन के लिए जान नही दे सकते
और मुझे खोफ़ है कि वो रोएंगे बहुत मुझे आज़माने के बाद
❤️Kaily_style❤️-
मैने अपनी सारी जज़्बातो को अल्फाज दिये है,
काश आवाज देने का भी हुनर मेरे पास होता...-