“रूह की सिसकियाँ: मांगे दर्द का इंसाफ”
वो दर्द, वो चीखें, क्या कभी कोई समझ पाएगा?
क्या फांसी का एक पल उस जख्म को भर पाएगा?
जिन्होंने उस मासूम को मौत से भी ज्यादा तड़पाया,
क्या उन दरिंदों के लिए फांसी का फैसला सच में काफी है?
वो माँ का दिल, वो बाप की आँखों के आँसू,
क्या कभी सुकून पा सकेंगे?
जिन्होंने अपनी लाड़ली को खोया, क्या उनका दर्द कभी कम होगा?
या उन दरिंदों को भी वही दर्द महसूस करना होगा?
कानून की फांसी उनके लिए बस एक पल है,
पर वो दर्द, जो उस बेटी ने सहा,
उन दरिंदों को भी वही दर्द महसूस करना चाहिए,
जिसने उस मासूम की आत्मा को रुला दिया।
आज कई आवाजें उठी हैं, इंसाफ की पुकार में,
दर्द की गूंज है, इंसाफ की तलाश में,
उन दरिंदों को वही सज़ा-ए-मौत मिले,
जैसा दर्द उस मासूम ने सहे,
शायद तब उस बेटी की आत्मा को,
थोड़ी राहत मिल सके।
सच्चा इंसाफ तब ही होगा पूरा,
जब कानून समझे, इंसाफ का मकसद क्या है?
इंसाफ सिर्फ सज़ा नहीं, एक मिसाल भी बनानी है,
कानून हो ऐसा सख्त, कि बेटियों को सुरक्षा दिलानी है।
तभी न्याय का सही मूल्य समझ में आएगा,
और तब समाज इंसाफ का असली अर्थ समझेगा।
अब उठाओ कदम ठोस, अधर्म न हो फिर कभी,
आज बनाओ कानून सख्त, सज़ा हो इतनी कड़ी,
ताकि कल को बेटियाँ डर के बिना जी सकें चैन से,
मिटे अंधेरे, और फैले उजाले की लड़ी।-
Zindagi ke anubhav bhare vicharo se...
Apne shabdo ko b... read more
When you lose your way and things feel unclear,
Don't see it as weakness, but strength that's near.
Use your struggles to find new power,
Turn hard times into your brightest hour.
-
बारिश की हर बूँद में जैसे प्यार का सरगम समाए,
दिल की धड़कन में जैसे सुकून का संगम छाए।
हर बूंद में बसी एक धुन कोई नई गीत सुनाए,
बेहती बूंदों की झरझराहट मेरे दिलों की धड़कन को छू जाए।
सपनों में उम्मीदें कुछ इस कदर चमक फैलाए,
संग तेरे ये बारिश हर पल को खास बनाए।
तेरे प्यार की गूंज सुकून की राह दिखाए,
प्रेम की मिठास से हर बूंद दिल को छू जाए।
-
खुद पर भरोसा करो और ईश्वर पर विश्वास,
औरों जैसा बनने में क्यूं करना व्यर्थ प्रयास,
ज़िंदगी को भरपूर जीने के लिए कुछ सिद्धांत होने ज़रूरी हैं,
स्वयं की उम्मीदों पर एतबार कर आगे बढ़ना ज़रूरी है।
अपने सपनों पर तुम काम करो,
जग में कुछ अपना नाम करो।
-
जितना प्राप्त है उतना पर्याप्त है,
सुखद जीवन इसी में व्याप्त है,
इस सत्य को स्वीकारने से ही
अधिकांश समस्याएं होती समाप्त है।
-
Fortune is like a flower
which will surely bloom
if you work hard
with the right process
at the right time.
-
तुम्हें अपना किरदार स्वयं निभाना है,
किसी के बेहकावे में नहीं आना है,
अब औरों पर निर्भर नहीं होना है,
संघर्ष के हर पड़ाव में... तुम्हें स्वयं को संवारना है,
ज़माने के तानों भरे शोर में भी... तुम्हें खुद को संभालना है,
जीवन के हर चक्रव्यूह को भेद... तुम्हें आगे बढ़ते जाना है।
-