QUOTES ON #MANNATKADHAGA

#mannatkadhaga quotes

Trending | Latest
11 JUN 2021 AT 20:12

#धागा ही #समझ तू #अपनी मन्नत # का मुझे.....!!
#तेरी दुआओं # के मुकम्मल #होने का # दस्तूर हूँ #मैं...

-


28 JUL 2020 AT 10:39

हल्दी कुमकुम से रंगा मेरा दामन
बांधी गयी तुम्हारी बलिष्ठ बांह में।
हावाओं से जब उड़ा मेरा आँचल
अंगीकृत किया निविड़ पनाह में।

आलिंगनबद्ध लीन तेरे अनुराग में
भाग्य खुला पीले सूत अभागे का।
पावन पीपल की शाख में बँधकर
सम्मान मिला मन्नत के धागे का।

-


15 JUN 2019 AT 12:04

Ek mannat ka dhaga bandha hai,,
Ab jab rishta judd gaya hai to,,
Ab kabhi na tootne ki dua mangi hai,,
Chahe paas ho na ho,,
Pr hammesha saath Rehne ka wada
ek dusre se kiya hai,,
Chahe yeh jism mile na mile,,
Humari ruh ne ek dusre ko,,
Saat janmo tak ek dusre ka banaa liya hai..!! ❤❤

-


13 OCT 2022 AT 10:48

तुम हो तो........
तुम ही रहो मेरी जन्नत,
यही तो मांगती हूं हर रोज मैं, मन्नत।
सिंदूर सिर्फ तेरे ही नाम का हो,
तेरे अलावा कोई और मेरा राम ना हो।
गलहार मैं भी,सिर्फ तेरे नाम के मोती पीरे हों,
सातों जन्म सिर्फ,तुम ही मेरे प्यार के जाम से घिरे हों।
आज की इस चांदनी से,मांगती हूं ये दुआ,
तेरे-मेरे रिश्ते से अब,दूर हो गम का धुंआ।
तू मेरा है,मैं तेरी हूं ...….
सात जन्मों का ये रिश्ता,
बस आगे ही बढ़ता चला जाए,
आहिस्ता आहिस्ता।
सात जन्मों तक बस तू ही रहे,
मेरी जन्नत,
यही, मांगती हूं इस चांद की चांदनी से,
मैं आज मन्नत।

-


1 OCT 2020 AT 21:46

Jo dargaah par bandh aayi hoon,
Wo mannat ho tum.

-


17 OCT 2021 AT 14:47

तेरे मन्नत वाले धागे की गांठ खोल रही हूँ माँ
थक चुकी हूँ एकदम दुनिया के तानों से
अब उन्हें मैं कुछ बोल रही हूँ माँ!!

-


9 DEC 2024 AT 0:03

तू ख़्वाब की तरह सच्चा बहुत था,
धोखा था मगर अच्छा बहुत था,
और तू मेरा था ये गलतफहमी थी मेरी,
शायद मेरे मन्नत का धागा कच्चा बहुत था।।

-


11 JUN 2021 AT 20:17

Teri mannat, ka mai,
wo tabij hu,Jise, tu
apne gale, pahanne
ka khwab, dekhti hai.

-


28 JUL 2021 AT 22:16

मन्नत का धागा बाँध कर रूह को
थोड़ा आराम सा मिला वरना
दिल तो मेरा आज भी
तेरे लिए बेचैन रहता है...

-