बांधी हैं डोर अपने प्यार के नाम की
सलामत रखना मेरी जान को हमेशा
यहीं मन्नत मांगी है आपसे
उनका प्यार अच्छा हो,बुरा हो जैसा भी हो
बस मेरा रखना मेरी आखरी सांस तक
जब भी वो मुझे छोड़ कर जाने का फैसला ले
तुम उनके जाने से पहले छीन लेना मेरी
सांस को।
इस मन्नत के साथ बांधा हैं
एक डोर अपने प्यार के नाम की।
🤗🤗🤗🤗🤗🤗-
नाम पिरो कर उसका, धागा मन्नत का बांध देती हुं
ख़फा रहू जो उससे मैं, बस ज़ुल्फो को बाँध लेती हू |
-
सपनों की दुनियां से कुछ ख्वाब साथ लाया हूं
आज फिर तुम्हारे साथ का मन्नत मांग आया हूं
हकीकत में न बदल सके तो ख्वाब बदल देना
कुछ ऐसा फ़रियाद आज खुदा से कर आया हूं!!-
माँ सोचा था मैंने तेरी तरह प्यार करने वाली है वो ,
सोचा नहीं था मैंने मुझे अकेला छोड़ने वाली है वो ,
तुम तो मेरी सबसे प्यारी जन्नत हो माँ ,
अब तुम ही मेरी हर इक मन्नत हो माँ ,
नफ़रत हो गई है मुझे अपने नाम से माँ ,
अब तो मुझे कोई नया नाम दे दो ना माँ ,
कि जिसकी खातिर मैं तुझे भी भुला सा देता था माँ ,
काश वो मुझे आज की जगह पहले ही रुला जाता माँ..!!
-
अब तों ....वो भी कहते हैं ...चले जाओ
आने की जिनके ...माँगी थी... मन्नत मैंने
🍷
( हाली )-
अपनी खुशी को खोकर तन्हा ही रो लिया हमने ,
•••••
अपनी चाहत को भी शायद अब खो दिया हमने ,
•••••
अपनी मन्नत को भी अब तोड़ दिया शायद हमने ,
•••••
नैना का नाता अश्को से जोड़ लिया अब हमने..!!!!
••••-
धागा ख़त्म हो गया मन्नतों में तुम्हें मांगकर,
धड़कने बांध आई हूं अपनी अब तुम्हारे नाम पर!-
💞
कितना ही बेचैन कर दे तू मुझे ,
नाम तेरा सुकून ही रखा है मैने ,
भले कितना ही रुला दे तू मुझे ,
नाम तेरा खुशी ही रखा है मैने ,
भले तू दूर हो गया आज मुझसे ,
नाम तेरा मेरी मन्नत ही रखा है मैने ,
भले तू मुझसे चाहत खत्म कर दे ,
नाम तेरा चाहत ही रखा है मैने.!!
💏-