Soniya Kundal   (Bawri piya ki...)
25.7k Followers 0 Following

"Be grateful you slipped through the hands of people that had no clue how to hold you."
Joined 29 November 2017


"Be grateful you slipped through the hands of people that had no clue how to hold you."
Joined 29 November 2017
25 APR AT 10:22

हैरान भी क्यों हुए उनके फैसले पर...
उन्होंने कहा ही कब था ??
"के हम तुम्हें धोखा नहीं देंगे..."

-


23 APR AT 11:46

नमक तुम हाथ में लेकर
"सितमगर" तुम सोचते क्या हो...

हज़ारों "ज़ख्म" हैं इस दिल पर
जहां चाहो छीड़क डालो...

-


23 APR AT 1:27

शुक्र करो...

कि जो दर्द हम सहते हैं,
वो लिखते नहीं!!

वरना कागज़ों पर लफ़्ज़ों के
जनाज़े उठते!!

-


23 APR AT 0:44

करवटें बदलने में ही रात सारी गुज़र जाती है...
कुछ बातों को सोचने में ही अक्सर सुबह हो जाती है!!

-


22 APR AT 19:33

अश्क थे हज़ारों
हिरासत में मेरी आंखों की...

ज़मानत मिल गई सबको
बस ज़रा सा कुछ याद आते ही...

-


19 APR AT 19:14

ना नफ़रत है तुमसे
ना ही मोहब्ब्त अब रही...

ना पाने की ख़्वाहिश अब तुमको
ना ही खोने की घबराहट अब रही...

-


12 APR AT 12:58

भोला सा मिज़ाज है उनका, बल में सबसे
बलवान हैं वो...

है आज जन्मोत्सव जिनका, श्री राम भक्त
हनुमान हैं वो...

-


11 APR AT 23:29

भरोसा किया था तुम पे
तुम्हारी मासूमियत को देख के...

मालूम नहीं था मुझे...!!

कि लाए हो तुम प्यार की चादर में
अपनी हवस को लपेट के...

-


11 APR AT 13:30

जिस्मों का शौंक रखने वाले
कहाँ किसीका दिल... जज़्बात...
मासूमियत... देखते हैं,

ये तो बस मोहब्बत की आग जलाके
हवस की रोटीयां सेकते हैं !!

-


11 APR AT 10:13

तुम्हें कईं 'झूठ' बोलकर भी
'वफ़ादार' होने का 'नाम' मिले!!

मुझे 'सच' बोलने पर भी
'धोखेबाज़' होने का 'इल्ज़ाम' मिले!!

'दुआ' है ये मेरी कि...

तुम्हें तुमसा ही कोई 'वफ़ादार शख़्स'
तुम्हारी 'वफादारी' का 'इनाम' मिले!!

-


Fetching Soniya Kundal Quotes