Paid Content
-
मणिपुर में घटित हुआ जो
उससे शर्मिंदा हैं लोग सभी
हजारों की भीड़ में देखो,
फिर महिलाऐं शिकार हुईं...!
जातिवाद के चक्कर में
इंसानियत ने दम तोड़ दिया
खुद को संस्कृति का रक्षक बतलाते थे और फिर राक्षस बन बैठे...!
महिलाओं का चीरहरण किया
और किया सामूहिक बालात्कार, पुलिस ने महिलाऐं सौंप दी दरिदों को और लोग तमाशा देखते रहे !!
महिलाओं पर अत्याचार हुआ
भगवान लाज बचाने आये नहीं
इतना सबकुछ घटित हुआ
और इंटरनेट भी बन्द हुआ...!
अपना अपना पक्ष रख
सब विपक्ष पर सवाल उठाने लगे
नेताओं और गोदी मिडीया ने मिलकर देश को इस मुद्दे से ही भटका दिया...!
मणिपुर को जलता छोड़
आग मे उससे झूलसाता छोड़
प्रधानमंत्री ने की विदेश यात्रा
बजवाई ताली और किया राजभोग...!
विदेश से कर के राजभोग
देश मे खायी गली थी
और मणिपुर की घटना पर...
"मन की बात" ना बोली थी..!!
-
वो वादियों का दृश्य प्यारा भा गया है
मुझे 'इंफाल' का खूबसूरत नजारा भा गया है,
जहां हवा करती है बादलों से अठखेलियां
"तुरेल अचौबा" का पानी और किनारा भा गया है-
He said: He has moved on.
But his Facebook, Insta, Gmails, NetBanking's password remain the same .
-
हाथ सेकना, आग रोकना, दोनों आप के हाथ में है,
तमाशा देखना, दंगा रोकना दोनों आप के हाथ में है
आप हैं इस देश के सर्वे-सर्वा, आप ही चौकीदार हैं
मेवात और मणिपुर देखना, दोनों आप के हाथ में है।-
उनमें जरा सी भी
नहीं है खिजालत
ना ही कोई है सुनने
वाला वहाँ का फ़ुग़ाँ
लगता है अब मुल्क में
नहीं कोई बचा मुहाफ़िज़
-
हिंदुस्तान को चांद पर जाने में
40 दिन लगते हैं
और
मणिपुर जाने में 77-
स्त्री के कपड़े उतारता पुरुष..
निर्वस्त्र कर रहा होता है..
अपनी पीढ़ियों को..
अदा कर रहा होता है..
अपनी माँ का कर्ज़...
दादी - नानी के दुलार का मूल्य...
अपनी बेटी की अस्मत की क़ीमत...
आख़िर सामाजिक दायित्व भी तो निभाना है!!!-