"Mom" is fashion,
"माँ" is emotions and only
"आमा" deserves all my expressions
Now-a-day's nibba+nibbi
Dies for their loves
But guess what
I can live my whole life
because of you "माई"🙏
-
यौ सजना....
जाहि प्रकार तुलसी जल बिनू
बेकल रहइ छथि
ओहि भांति हम आँहा बिनू छि:।-
आँख बंद होते ही बीतल बतिया याद आवेला
तोहर चेहरा , तोहर कैल वादा भी याद आवेला
जे बीतल रहे पल तोरा संग उ भी अब सतावेला
दिल कहेला कर ल मिल के समझोता एगो बार
काहे रतिया के निंद रोज़ उड़ा वेला
-
मिथिला हमर नगरी,
मिथिला अपन पहचान,
उगना से कोशि सब पवित्र स्थान ,
फूलहर मे फुललोरी,
त विद्यापति के धाम,
मिथिला हमर नगरी|
दुनिया के सबसे मधुर बनी अपन पहचान ,
एते के झिझिया ,कजरी,शामा के गीत ,
त ओ जाट जटिन खेलाउ,
करब स्वागत मखान और पान से,
ई हमर नगरी मिथिला धाम।-
Apan Sundar Bhasa Maithili Ke Hum Sub Kiye Yena Bisra Rahal Chi....
Apan Bauwa Buchi Sa Kiye Hindi, Angregi Main Batya Rahal Chi....
Sub Maithil Wasi Sa Anurodh Aai, Apan Madhur Bhasa Maithili Ke Yena Nai Bisraau...
Apan Bauwa, Buchi Sub Sa Maithliye Main Batyaau....
Jai Mithila, Jai Maithili...-
चश्म-ए-तर से गुजारा गया है!
मुझे आँधियों में उतारा गया है!
अब कोई हद नही निखरने की,
मुझे तीरगी में निखारा गया है!
तेरे ही हुस्न की तामील की मैने,
तेरे ही हुस्न को संवारा गया है!
मेरे सामने फिर तारीफ़-ए-अदू,
मैं मरता नही मुझे मारा गया है!
मुझसे तकल्लुफ़ बढ़ाने की सोचो
तेरी ही तरफ मेरा इशारा गया है!
तू जी रहा है तन्हा खबर हैं मुझे,
सो तुझ पर ये दिल हारा गया है!
फ़क़ीर ने कटोरा पीछे कर लिया,
उसको बेदिली से पुकारा गया है!
बोली माँ गरीबी जन्नत-ए-सफ़ऱ है,
मेरी ही बात को नकारा गया है!
बेहया,बेनिशाँ,बदजुबाँ मिला था,
एक शख्स मुझसे निकाला गया है!
मरने पर कोई पूछे कौन था,"सुख़न"
कहो शहर का सबसे आवारा गया है!
-