सुनो तुम गुलाब को कभी उसके अस्तित्व से मेरे लिए जुदा न करना,
हां एक ख्वाइश हैं मैं यूं ही गुलाब सी खिली रहूं बस इतना ख्याल रख लेना !!-
जब फासला हो हमारे दरमियान इन चंद मिलों की
तभी परख हैं वफादारी की,
नजर के सामने तो यूं वफ़ा के मुखौटे में सभी लिपटे है-
तुम मुझे तभी याद करते हो जब तेरी हर चीज निपट जाती है, जैसे मैं तेरे लिए नहीं हूं कुछ भी,
और फिर कहते हो तुम्हे भी उसी शिद्दत से मोहब्ब्त है जितने कि मुझे तुम से मतलब "कुछ भी",-
मुझे समझिए तो यूपीएससी के सिलेबस के तरह यूं उलझ के,
आप तो किसी बोरिंग लेक्चर की तरह गुजारते हैं मुझे !!-
Sometimes things become so complicated that one doesn't even feel like solving them and has to leave everything to God.
-
Loyalty and dedication breed courage. Bravery breeds an attitude of self-sacrifice. The spirit of self-sacrifice fosters faith in the power of love.
-
~ My desire ~
I want when my partner touches me, I feel comfortable and not unsafe.
When my partner looks at me, there should be love in his eyes, not lust. When my partner praises me, there should be purity in it and not vulgarity. When my partner explains something to me, treat me like children, not as equals.-