मेरे हिस्से के विष पीता है बारी बारी
जो है कैलाश का मेरा भोले भंडारी।।-
जग में शिव का डमरू बाजे
काले पे काले नाग विराजे
भूत- प्रेत भी थर- थर काँपें
शरण खड़े राजे- माहराजे
लटृधारी जब- जब लटृ खोले
आँखो से बरसे आग के शोले
चारों दिशाएँ थर- थराएँ
तांडव करे जब बम- बम भोले।।-
महादेव बोलते हैं
की बदल लेने दो
सबको अपने रंग
प्रिय तुम बस थोड़ा
सब्र कर लो मैं
तुम्हारा तकदीर
बदल दूंगा...
♥️ 🕉️🖤
-
भागना मत मौत से एक
एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे
महादेव से मिला देगी
जय भोलेनाथ-
लोगों की परख कम है मुझे,
इसलिए उनकी सच्चाई नहीं जानती हूं।
पर मेरे महादेव सब देख रहें हैं,
बस इतना मानती हूं।।✨❣️-
Yes I believe in Mahadev ❤️
And I know He's protecting me each and every single moment.-
मैं क्या हूँ क्यों हूँ कैसा हूँ
एक तेरे सिवा कोई ना जान पाया देवा।
मैं बेकार हूं बुरा हूं जैसा भी हूं
तूने सदा ही मुझे अपनाया मेरे महादेवा।-
Kisi ki galtiyon ko, tu benakaab na kr
Ishwar bethe h, tu hisaab na kr....🖤-