QUOTES ON #MAHABHARAT

#mahabharat quotes

Trending | Latest
18 OCT 2019 AT 21:41

रण में कूद पड़े नारायण

(रचना अनुशीर्षक में)

-


11 APR 2019 AT 14:08

है कौन यहां पर वीर जिसे
मैं दिल की बात बता पाऊं
है किस प्राणी में धीर जिसे
मैं मन की पीड़ा गा पाऊं

कविता अनुशीर्षक में पढ़ें

- सुप्रिया मिश्रा



-


5 MAY 2020 AT 20:53

धर्मभूमि कुरुक्षेत्र में अलौकिक शंख बजाया था महाभारत के युद्ध बीच भगवान् श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का सन्देश सुनाया था

-


3 OCT 2021 AT 0:08

आखिर कब वो दिन आएगा
जब कोई कृष्ण बन द्रौपदी की लाज बचायेगा

-


31 MAY 2018 AT 20:33

जो बनना हो इतिहास मुझे
तो महाभारत मैं हो जाऊँ
पांडव कौरव में भेद नही
मैं किरदारों में ढल जाऊँ


पढ़ें अनुशीर्षक में

-


11 MAR 2020 AT 11:29

मैदान को छोडकर कभी कोई जंग नही जीती जाति,
लडना पडता है महाभारत की तरह
कभी अपनो से तो कभी परायो से तो कभी खुद से ही...

-


17 FEB 2019 AT 21:03

जब माँ उसे कर देगी त्याग
जात धर्म हो जाए अभाग,
जो अकुलाए उस कर्ण को
उसके सीने स्वर्ण को
न मिले आदर न वास,
कर्ण किससे रखे आस?
सूत पुत्र होने पर जो
वो हास्य, घृणा का पात्र हो
तो दुर्योधन आएँगे
कर्ण कौरव होते जाएंगे।
कर्ण कौरव होते जाएंगे।

-


14 DEC 2020 AT 18:31

कर्ण

वो था अति बलशाली,
अति अभिमानी,
अति प्रकर्मी,
महा दानी,
परम वीर,

जान से बढ़कर थी दोस्ती,
शान से निभाही दोस्ती,
मन,कर्म से की दोस्ती,
उस वीर की दोस्ती,

मां को दिया वचन भी निभाया,
दोस्ती का धर्म भी निभाया,
हमेशा श्रापित नाम पाया,
गया जब छोड़ काया,
तब पता आया,
एक भाई गया दुनियां को छोड़ ।।।

-


5 JUL 2018 AT 13:31

DRAUPADI

The Most Beautiful Princess Of
Aryavartt And A Woman Conceived
From The Fire. She Was The Only
Follower Of Independence, Truth,
Justice, And Was Very Open Minded
With A Modern Thoughts. Also Very
Talented. She Know All The Vedas
And Shashtras Was Excellent In All
Arts. No One Was So Brave Like Her.
She Was A Lady With Great Respect .
She Was Given A Blessing To Stay A
Virgin With Full Of Purity, Devotee,
Fiery Attitude.

She Lived With A Fire Burning
In Her Soul, All Her Life.

SHE IS JUST AN UNPARALLELED
BEAUTY WITH BRAIN TILL NOW.

-


16 DEC 2020 AT 9:32

🙏🙏🙏राधे कर्ण🙏🙏🙏


तीनो लोक के भार वाले रथ को हिला गया,
वो कर्ण था पराक्रम दिखा गया,

अकेले ने पूरे पड़ाव को सेना सहित धूल चटा गया,
वो कर्ण का सोर्ये पठाका लेहरा गया,

पूरे पांच पड़ाव को अकेला ही हरा गया,
वो राधे कर्ण था बल दिखा गया,

यू तो अनेक योद्धा (पड़ाव) को जीवन उनका लोटा गया,
मगर अपनी बारी में निहत्था ही सर कटा गया,
वो कर्ण था विरो की बाती अपना कर्म कर के चला गया ।।।

-