Dev Bambhaniya  
6.1k Followers · 4.6k Following

read more
Joined 29 February 2020


read more
Joined 29 February 2020
26 AUG 2022 AT 14:13

અંતર્મન

જ્યારે મન લાગી જાય છે કુદરત ના ખોળામા,
ત્યારે જ સર્જાય છે કુદરત ના બધાજ જાદુ અંતર્મન મા.

-


8 JUL 2022 AT 17:26

If you have no guts to take risk,
You will never create your own story.

-


26 JUN 2022 AT 20:10

पहचान
खुद की पहचान इतनी बड़ी बनाओ की फिर हमारी पहचान के आगे कोई और पहचान ही ना रहे।

-


14 JUN 2022 AT 15:12

“लक्ष्य”
अर्जुन के गांडीव के उन तीरों की तरह बनो,
जो एक बार लक्ष्य साधो तो
फिर उन्हे पुरा करके ही लोटो।

-


14 JAN 2022 AT 16:41

तुम भी पतंगो की तरह ही
कटकर फिर से उड़ना सीखो,
तुम भी ऊँची उड़ान भरना सीखो,
तुम पतंगो की तरह हवाओं में झूमना सीखो,
अगर तुम गिर जाओ कभी तो फिर से उठना सीखो,
तुम्हारे हालातों को हर रोज़ बेहतर बनाना सीखो,
जो तुम भी पतंगो की तरह कटकर
गिर जाओ तो फिर से अपने होसले से उड़ना सीखो॥

-


13 JAN 2022 AT 17:44

ખુદ ના અંદર તૂફાન રાખી
અમે પણ નાવડીને મધ દરિયે રાખી છે,
આવ વા દો તૂફાનો ને
અમે પણ અમારી કંયક તૈયારી રાખી છે,

-


4 DEC 2021 AT 18:18

फलक ओर ज़मीन के बीच,
इन पहाड़ों के टेढ़े मेढ़े रास्तों से,
इन पहाड़ों की फ़जाओ से,
पहाड़ों के सुकून से,
इन पहाड़ों की ठंडी हवाओ से
इश्क़ हो गया.
खुद की तलाश मे खुद को पाकर
हाँ मैं खुद इश्क़ हो गया.।

-


18 MAR 2020 AT 14:52

मेरी मोहोब्बत,
मेरा प्यार,
मेरी दीवानगी,
मेरा मोह,
मेरी मंजिल,
सिर्फ़
मेरा महादेव ओर मेरी माँ हे.

-


10 MAR 2020 AT 13:25

बनो तो कुछ ऐसा बनो की बेरंग सी ज़िन्दगी को रंगीन करदो,
जलो तो कुछ ऐसे जलो की सब जगह उजाला करदो,
कोशिसे इतनी करो की हर सफलता अपने नाम करदो...

-


8 MAR 2020 AT 11:09

कुछ तो हरकते हुई होगी उनके साथ
वरना सुनने वाली आज सुनाने वाली ना बन गयी होती...
भिग्गी बिल्ली आज शेरनी ना बन गयी होती,
चुपके से सुनकर रोने वाली आज शेरनी की तरह जुल्मो पर दहाड़ने ना लग गयी होती...

-


Fetching Dev Bambhaniya Quotes