ज़िन्दगी की किताब में,
यादों की कलम छूट गयी थी
आज मिल गयी मगर,
वो पन्ना भी खुल गया जहाँ,
मेने तुम्हें लिखा था।
उस कलम से अधूरे,
'हम' को फिर लिखना चाहा,
पर मुझे 'तुम' मिले ही नहीं,
और आज जब 'तुम' मिले तो,
मेरी कलम टूट गयी।
-
सुकून मिलता है जब कोई फ़िक्र करता है
गैरों की भीड़ में कोई अपना सा लगता है
जब कोई आपको खुद से ज्यादा अहमियत दे
जब आप किसी की मुस्कान की वजह बन जाओ
तो सच में सुकून मिलता है।-
ए काश तुम समझ सकते मोहब्बत के उसूलों को..!
किसी की साँसो में समा कर उन्हें तन्हा नहीं करते..!!-
~ देखो कहीं गुम ना हो जाना ,
यहाँ गहराई बहुत है ,
मैं हजारों दिल तोड़ आया हूँ ,
यहाँ बुराई बहुत है ।।।-
~ अब कैसे रोकें इन तन्हाइयों को ,
जो हर रोज़ आ जाती हैं ,
तुम्हारी यादें लेकर ।।।-
खो कर मैने,
हैं पाया तुझको..
खुद तनहा हो कर,
संभाला है तूने मुझको..
मत खोजा कर,
इन सुनसान गलियो मे मुझे...
क्युकी, तेरे प्यार की प्यास ने,
फिरसे तेरी तरफ खिचा हैं मुझे....
-
~ हम तो ना समझ थे ,
तुम ही बता देते ,
है इश्क़ कितना ,
बस एक बार जता देते ।।।-
~ सब कुछ ठुकरा दिया मैनें इक तेरे लिए ,
अब सजदा खुदा को करूँ या तुझे ,
बस एक ही बात है ।।।-
दुनिया की क्रूरता से अनजान थी वो,
पापा के चेहरे की मुस्कान थी वो,
मां के हौसलों की उड़ान थी वो,
मेरी बहन, मेरी जान थी वो।
उन दरिंदों ने मार डाला उसे,
सोचा कमजोर कायर संतान थी वो,
मगर इक बात याद रखना तुम,
तुम जैसे दरिंदों का काल थी वो।-
तुम्हारे तकलीफ की
दवा मै हुँ ,
तुम्हारे गलती की
सजा मै हू ,
प्यार तुम्हारा कम ही सही
पर , तुम्हारे प्यार की
वफ़ा मै हू ।।-