दोस्त से बढ़कर बहन जैसी है
वो मोटी मेरी प्यारी बेस्टी है,
वैसे तो बड़ी हो गई है वो लेकिन
दिल से अब भी बच्ची है,
दिल के बहुत करीब है वो
नटखट सी प्यारी सी है,
छोटी सी बात पर परेशान हो जाती है
लेकिन हमारे लिए हमेशा खड़ी है वो,
खुद की प्रोब्लम सॉल्व नहीं होती
पर हमारे लिए सब कुछ करती है वो,
थोड़ी सी पागल और बुद्धु है
लेकिन सच में बहुत अच्छी है वो,
खुद पर उसे बिल्कुल विश्वास नहीं लेकिन
हम पर खुद से ज्यादा विश्वास करती है वो,
इतना परेशान न हो मेरी जान
जिसके सपने तू देखती है न
वो सब कुछ बल्कि उससे कहीं
ज्यादा डिजर्व करती है तू,
हम तीनों में सबसे ज्यादा रोती है
लेकिन हम सबकी जान है वो।
Happy Birthday motu
We love you so much❤️-
I m not a writer,
It's just my hobby.
It's a way ... read more
वापस आ जाओ ना
कुछ कहना था तुमसे,
खुले आसमान में तारे गिनते
हुए बातें करनी थी तुमसे,
जिंदगी भर साथ रहने के
वादे करने थे तुमसे,
बारिश में एक छाते के नीचे
इजहार करना था तुमसे।
-
घर-घर खेलते-खेलते
घर बसाने वाले हो गए,
वर्णमाला लिखते-लिखते
उसे पढ़ाने वाले हो गए,
बड़ों से जिद करते-करते
छोटों की जिद मानने वाले हो गए,
किसी की जिम्मेदारी थे कभी
अब जिम्मेदार हो गए,
काश वो दिन वापस आ सकते
न जाने हम क्यों बड़े हो गए।
-
बहुत दिल करता है
उससे बात करने का,
उसके साथ आसमान
के तारे गिनने का,
उसके बालों में हाथ
फेर कर उसे चिढ़ाने का,
उसे बाइक चलाते वक्त
कसकर पकड़ने का,
उसके साथ अपने दिन
को शुरू और खत्म करने का,
मगर शायद दिल और किस्मत
का झगड़ा हुआ है, दोनों कभी
एक बात पर राजी ही नहीं होते।-
कि ये जो कभी-कभी दिल बैठ जाता है,
जोर से चीखने का दिल करता है,
दिल जोर से धड़कने लगता है,
बेवजह सांसें तेज हो जाती है,
आंखें बेवजह ही आंसू बहाती हैं,
भीड़ में भी तन्हाई खाती है,
ये जो एक पल में मिजाज बदलता है,
आखिर इसकी वजह क्या है...-
शायद किसी का साथ ढूंढ रहे हो,
जब साथ हम हैं तुम्हारे फिर भी
न जाने क्यों कोई और ढूंढ रहे हो।
हमने तो खुद को तुम्हें दे दिया,
अपना इश्क तुम्हारे नाम कर दिया,
मगर तुम्हें शायद वफ़ा पसंद नहीं,
महफ़िल में बेवफाई ढूंढ रहे हो।-
आप अकेले नहीं,मोहब्ब्त में बर्बाद कई हुए हैं,
क्योंकि दिल तोड़ने वालों की कमी नहीं है।-
अब अकेले रोती नहीं हूं मैं
तुम्हारे बिना हंसना सीख गई हूं,
तुम्हारा इंतज़ार करती नहीं हूं मैं
तुम्हारी सच्चाई जान गई हूं मैं,
तुम्हें प्यार करती नहीं हूं मैं
खुद को प्यार करना सीख गई हूं मैं,
किसी के लिए भी खुद को खोती नहीं हूं मैं
खुश को संभालना जान गई हूं मैं,
तुमने सुना ना, तुम्हारे दिए हुए
गमों से संवर गई हूं मैं।-
you realise that you will be loosing
yourselves if you don't loose that
person and you are more afraid of
loosing yourselves than loosing
that person...-