दोस्ती इश्क़ मोहब्बत सब मिल जाता है यहाँ
हां इस जगह में कुछ बात अलग है।-
बातें अभी अधूरी हैं,
मुलाकातें अभी अधूरी हैं,
अभी तो बस आए ही हैं,
विश्विद्यालय का सफ़र अभी अधूरा है...— % &-
Enthralled by , Uneven shades
We are in our own world, stellar
Thee gaurd me in darkness
and in sun ,Thee is my Zeus ..
Insurmountable is my
Love for you ,
You hv became the night
I ever craved for ..
I wish to hold your presence
I wish to know you, all ..
"Like this dome , I will stand
Like this sky ,will you cover !!"❤
you enhance my light ,
But Amidst gloomy clouds
Will you be my succour !!-
बात उन दिनों की है
जब हम विश्वविद्यालय जाते थे;
दोस्तों के साथ अपनी दुनिया सजाते थे
बैठकर साइंस कैंटीन में
चाय को दावत पर बुलाते थे;
कौन करेगा पेमेंट इस बात पर लड़ते थे
दोस्तों के साथ लेक्चर सुने
जमाना हो गया ;
क्यों करोना तू हमारी हस्ती खेलती
दुनिया में आ गया..!-
इरादों को bridge की तरह मज़बूत करके(Civil),,
मन के भावनाओं को अपने शब्दों में Programming करके(CS),,
दिलों के ज़ज़्बातों को लोगों के साथ connection बना करके(EE & EC),,
अपने सपनों को हक़ीक़त में गाड़ी की तरह दौड़ा करके(Mech.),,
तब जा करके कहीं एक इंजीनियर बनता है।-
तुम JNU में राजनीति शास्त्र के JRF रिसर्च स्कॉलर
मैं लखनऊ विश्वविद्यालय में MA की Student प्रिये!
तुम्हारे रोम-रोम में बसे Western Political Thinkers,
मैं अभी तक ढंग से समझ न पायी Indian Constitution प्रिये!
तुम्हें क्या ही पता मेरी hesitation प्रिये!
उफ्फ्फ! किताबों के प्रति तुम्हारा dedicaton,
और मेरी हर वक़्त बदलने वाली situation प्रिये!-
●Sticked to ethos of Secularism over
Religious fanaticism and Absurdity
●Tricked Clerics and left them
Exasparated without losing my temper..
●Abated My emotions For world
Not so worthy ..-
आपकी मुस्कान जैसे खिलता हो पुष्प कोई,
आपकी तीव्र चाल जैसे सबको प्रोत्साहित करती हुई।
आपका सौम्य स्वभाव जैसे मा का वात्सल्य,
Ma'am आप हैं हम सबका role model.-
तुम लखनऊ यूनिवर्सिटी के ओवर कॉन्फ़िडेंट स्टूडेंट
मैं पूर्ण रूप से जे• एन• यू• मटीरियल प्रिये।
तुम्हारे विचार-सोशल मीडिया से प्रेरित
मैं पढ़ती ऑथेंटिक मिनिस्टिरियल वेबसाइट प्रिये।
बेवजह का हंगामा तुम्हें लगती जागरूकता
मैं ख़ुद को करती रेडी फॉर लोकतांत्रिक फाइट प्रिये।।
उफ्फ..., तुम्हारी गलतफहमी की डार्क लाइट प्रिये।
एंजॉय करो पॉलिटिकल साइंस का डिलाइट प्रिये।।-