Anamika Maurya   (अनामिका)
74 Followers · 42 Following

Student at lucknow university
Joined 26 October 2018


Student at lucknow university
Joined 26 October 2018
20 AUG 2020 AT 13:53

दोस्ती इश्क़ मोहब्बत सब मिल जाता है यहाँ
हां इस जगह में कुछ बात अलग है।

-


16 AUG 2020 AT 19:23

तू साथ रहे,तू पास रहे
तू संग बनके मेरा विश्वाश रहे
जिन खुशियों को मैं जीना चाहूँ
उन खुशियों का तू आधार रहे
हो कोई भी दुख या कोई सुख
हर वक़्त तू मेरे साथ रहे
हर वक़्त तू मेरे साथ रहे।।

-


16 AUG 2020 AT 19:15

तुम्हारी मौजूदगी में हर गम का खो जाना
हाँ अच्छा लगता है तुम्हारा यूँ करीब आना।

-


16 AUG 2020 AT 19:10

चलो बनाएं एक ऐसा जहां
जहां धर्म जाति की कोई दीवार न हो।

-


25 JUL 2020 AT 14:00

चार लोग
अरे! वो चार लोग नहीं जिन्हें तुम समझ रहे हो
ये तो कोई और ही चार लोग हैं
ये तो जिंदगी में हमेशा साथ देने वाले चार लोग हैं
हा counting थोड़ी इधर उधर हो सकती है
कभी 1,2 या 3 या4 भी हो सकती है
तुम्हारी सारी बातों का जवाब होता है उनके पास
तुम्हारे हर समस्या का समाधान होता है जिनके पास
वो जो हर लम्हा यादगार बनाते है
अपनी मौजूदगी से जिंदगी खूबसूरत बनाते हैं
ख्वाहिश है कि ये लोग हमेशा मुस्कुराते रहे
कितनी भी दूरी क्यों न हो फिर भी पास आते रहें।

-


18 JUL 2020 AT 22:21

Necessary and sufficient condition


Trust

-


18 JUL 2020 AT 20:39

क्या आशा रखी जाए शाख के पत्तों से
मतझड़ के मौसम में वो भी पराये हो जाते है।

-


28 JUN 2020 AT 16:22

आपने अपने जियो नंबर # # # # # # # # # # पर उपलब्ध दैनिक हाई स्पीड डेटा कोटा 1.50 GB का पूरा उपयोग कर लिया है| कोई एक्टिव रिचार्ज प्लान न होने पर डेटा स्पीड काम कर दी जाएगी।

-


28 JUN 2020 AT 16:13

लमहे फिसलती रेत की तरह
रह जाती है बस उनकी यादें
जो कभी मुस्कुराहट की वजह बनती है
और कभी आँखों को नम कर देती हैं।।

-


21 JUN 2020 AT 9:08

वो खुश है जो खुदगर्ज़ है
सारे दर्द being selfless वालो के जो है।😂

-


Fetching Anamika Maurya Quotes