दोस्ती इश्क़ मोहब्बत सब मिल जाता है यहाँ
हां इस जगह में कुछ बात अलग है।-
तू साथ रहे,तू पास रहे
तू संग बनके मेरा विश्वाश रहे
जिन खुशियों को मैं जीना चाहूँ
उन खुशियों का तू आधार रहे
हो कोई भी दुख या कोई सुख
हर वक़्त तू मेरे साथ रहे
हर वक़्त तू मेरे साथ रहे।।
-
तुम्हारी मौजूदगी में हर गम का खो जाना
हाँ अच्छा लगता है तुम्हारा यूँ करीब आना।-
चार लोग
अरे! वो चार लोग नहीं जिन्हें तुम समझ रहे हो
ये तो कोई और ही चार लोग हैं
ये तो जिंदगी में हमेशा साथ देने वाले चार लोग हैं
हा counting थोड़ी इधर उधर हो सकती है
कभी 1,2 या 3 या4 भी हो सकती है
तुम्हारी सारी बातों का जवाब होता है उनके पास
तुम्हारे हर समस्या का समाधान होता है जिनके पास
वो जो हर लम्हा यादगार बनाते है
अपनी मौजूदगी से जिंदगी खूबसूरत बनाते हैं
ख्वाहिश है कि ये लोग हमेशा मुस्कुराते रहे
कितनी भी दूरी क्यों न हो फिर भी पास आते रहें।-
क्या आशा रखी जाए शाख के पत्तों से
मतझड़ के मौसम में वो भी पराये हो जाते है।-
आपने अपने जियो नंबर # # # # # # # # # # पर उपलब्ध दैनिक हाई स्पीड डेटा कोटा 1.50 GB का पूरा उपयोग कर लिया है| कोई एक्टिव रिचार्ज प्लान न होने पर डेटा स्पीड काम कर दी जाएगी।
-
लमहे फिसलती रेत की तरह
रह जाती है बस उनकी यादें
जो कभी मुस्कुराहट की वजह बनती है
और कभी आँखों को नम कर देती हैं।।-
वो खुश है जो खुदगर्ज़ है
सारे दर्द being selfless वालो के जो है।😂-