सुनो...
तुम्हारा नाम "HapPiNeSs रख दिया हैं..
क्युकी तुम्हारे ज़िक्र से ही चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती हैं... !🥰❤-
कुछ लोगो का साथ जीवन मे सिर्फ तस्वीरो मे होता हैं.. तक़दीर मे नहीं.. 🥺💔
-
उसका युं हर बातों बातो मे बाय बोलना..
आज समझ आया उसे तो हमेशा के लिए गुड बाय बोलना था..! 💔-
बात उन दिनों की है
जब हम विश्वविद्यालय जाते थे;
दोस्तों के साथ अपनी दुनिया सजाते थे
बैठकर साइंस कैंटीन में
चाय को दावत पर बुलाते थे;
कौन करेगा पेमेंट इस बात पर लड़ते थे
दोस्तों के साथ लेक्चर सुने
जमाना हो गया ;
क्यों करोना तू हमारी हस्ती खेलती
दुनिया में आ गया..!-
अच्छाईया देखने वाले बहुत कम मिलेंगे सब बुराइयाँ देखते हैं..
पकड़े कोई हाथ अच्छाईया देख कर तो..छोड़ ना देना साथ उसका उसकी सकल देख कर..!-
रिश्ता चाहे दोस्ती का हो या प्यार का
रिश्ते में बंधकर रहना चाहिए
रिश्ते को बांधना नहीं चाहिए..!-
फिजाओ को भी प्यार पर प्यार आ रहा हैं
तभी तो मौसम भी बारिश की तरह मोहब्बत लुटा रहा हैं..! 😍-