शुक्र है हम तुम्हारे ना हुए
-
इश्क में अक्सर गुमनाम हो गये
जो छुप के लेते थे नाम वो सरेआम हो गये
तुझको पाने की है इतनी हसरतें
मेरी की तेरे ही कारण अब बदनाम हो गये !!-
किसी का दिल तोड़ने से अच्छा किसी का दिल रख कर तो देखो उसकी खुशी में खुद की खुशी ढूंढ कर तो देखो
-
वो अज़ीज़ है, खास बन जाएगा...।
सब्र कीजिए मोहतरमा...
एकदिन वो एहसास बन जाएगा...।-
Warna hame gurur hojata,
Ki duniya ki sabse nayab cheez hamare paas hai,
शुक्र है हम तुम्हारे ना हुए ,
Warna hame apne kismat per yakeen hojata,
Ki hum duniya ki manchahi cheez pa gaye hai,
शुक्र है हम तुम्हारे ना हुए-
तू एक मोहब्बत एक इल्तिज़ा है ..
तेरे लिए मेरी ये मोहब्बत बेपनाह है ..!!!
-
लोग जिसके कत्ल का मुझ पर इल्ज़ाम लगाते हैं
यकिन जाने हमने उसे कभी नजर भर के देखा भी नहीं...-
खुदसे ही खुदमें बेगाने ना हुए
खा कर इश्क में गहरी चोट
दुबारा फिर हम किसी के ना हुए।-
Zindagi purani kitaab ke us gale hue panne jaisi ho gai hai...jisme dikhta to sab hai par kuch padha nahi naa sakta...
-
जिंदगी में बस यही एक चाहत,
मेरे शब्दों से न हो कोई आहत।
जिंदगी में बस यही एक चाहत,
मेरे शब्दों से रूह को मिलें राहत।-