कि तेरे वादे कुछ इस कदर थे कि मेरे सपने और दुनिया अब बस तुझ तक ही सिमट कर रह गई
-
Follow me on insta ✌❤ #prateekmafiya_sp
Follow me on fb 😂
https://www.face... read more
खुशियां मेरी अधूरी है न जाने कौन सी बातें कहना अभी जरूरी है मेरे आंसुओं को ये बातें बताना भी जरूरी है।
-
कुछ मोड़ थे ऐसे भी जिंदगी में जहां खुद को भुलाकर न जाने कितनी दफा ये तन्हा रातें उनकी यादों में गुजारी थी ।
-
साथ निभा नहीं पाई तो अपमान मत करो भरी महफिल में मेरा को प्यार यूं बदनाम ना करो
-
कि प्यार मेरा कुछ ऐसा था
लफ़्ज़ों को तराश कर तुझे दिल में उतारा था अपनी खुशियों को भुला कर तुझे खुशियां देने चला था-
हम अक्सर मिलने आते थे और यही कहा करते कि तुम मेरी तन्हाइयों की खुशियां बनो और मैं तुम्हारे दुखों का मरहम बनूंगा-
जिनसे हमारी सुबह होती थी आज उनके बगैर शाम हो जाती है जिन से बातें कर सारी तकलीफें दूर हो जाती थी आज उन्हीं से बातें कर तकलीफे बढ़ जाती है क्यों होता है ऐसा प्यार कम हो जाता है या इंसान का नजरिया बदल जाता है
-
क्या फायदा हुआ ऐसी अच्छाई का की खुशियां बांटने वाले को आज खुद खुशियों की जरूरत है नजर उठा कर देख लो क्या कोई तुम्हारे साथ है
-
बिखरे हुए लम्हो को समेट लो जिंदगी खुद से जीना सीख लो कोई नहीं है अपना ये लोगों से कहना सीख लो-
जवाब दो ना मुझे क्यों मेरे सपनों को सजा कर तोड़ा क्या गलती थी मेरी कि मुझको अपना बना कर छोड़ा
-