Rahina Khan  
1.6k Followers · 49 Following

Alhmdulilaah for everything ❤
Joined 1 July 2020


Alhmdulilaah for everything ❤
Joined 1 July 2020
17 DEC 2024 AT 18:49

मै जन्नत के पत्ते पढ़ती है
कभी गुजरे मराहिल पढती हू
बो हर बक्त याद आता है
जब मै novel पढती हू
बो है शैदाई जौन का,उस्ताद नुसरत का दिवाना है
क्या करके अधुरा मै उसको
अब ला-हासिल पढती हू
मकतूल की कोई फिक्र नही
और अफसाना कातिल पढती हू
करके उसकी आंख समन्दर अब मै साहिल पढती हू
बो कहता है
मै पढ कर भूल गया जो मै
पीर-ए-कामिल पढती हू
बो उसमे हकीकत तकता है
मै समझ कर novel पढती हू

-


11 SEP 2024 AT 17:19

कुछ लम्हे बक्त से चुराए है,फिर शाम संग बिताने का मन है
तुम इस दफा नये लिबास मे आना,मुझे गलतिया दोहराने का मन है

-


16 JUN 2024 AT 17:16

एक सबब मरने का, एक तलब जीने की
चान्द पुखराज का,एक रात पसमीने की...

-


22 FEB 2024 AT 15:35

किसी की आख पुरनम है
मुहब्बत हो गई होगी
जुवा किस्सा -ए-गम है
मुहब्बत हो गई होगी
कभी हसना कभी रोना ,कभी हस-हस के रो देना
अजब दिल का ये आलम है
मुहब्बत हो गई होगी
खुशी का हद से बढ जाना
अब एक बेकरारी है
ना गम होना भी एक गम है
मुहब्बत हो गई होगी
किसी को सामने पा कर
किसी के शुर्क होठो पर अनोखा सा तबस्सुम है
मुहब्बत हो गई होगी
जहा वीरान राहे थी,जहा हैरान आखे थी
वहा फूलो का मौसम है
मुहब्बत हो गई होगी
हर एक सिलवट पर विस्तर की, किसी का नाम लिखा है
दिये की लौ भी मधम है
मुहब्बत हो गई होगी 🫀🌍

-


30 JAN 2024 AT 22:10

किस दसत -ए-जहान को आबाद किए बैठे है
आरजू-ए-यार को हम खाक किए बैठे है ,

ख्वाब के तार से इस ख्वाहिश को रफू करते
दामन-ए-दिल को अब चाह किए बैठे है,

काश बो आए और जलाए यहा चराग ,
दिल के दरबार को हम ताख किए बैठे है..


-


30 SEP 2023 AT 23:30

वो कभी रान्झे के मनसब आया ही
नही जो मुझे कहता था हीर जैसी...

-


23 JUL 2023 AT 23:41

तुमने करा न याद कभी भूल कर हमे
हमने तुम्हारी याद मे सब कुछ भुला दिया

-


2 JUL 2023 AT 23:32

बनाबटी और ख्वार होती जा रही हू
यानी के मै आज कल अखबार होती जा रही हू

-


25 JUN 2023 AT 11:08

कैद करती हू मै हसरते दिल मे
फिर उन्हे खुदकुशी सिखाती हू....

-


11 JUN 2023 AT 10:04

मेरे जहन मे अब भी हर वक्त एक सवाल रहता है
क्या मेरे दिल मे जिसका ख्याल है,उसके दिल मे भी मेरा ख्याल रहता है

-


Fetching Rahina Khan Quotes