I found losing myself,in the ecstasy of having you by my side,beside the thought of holding your hands,in the world of black and whites.
-
प्रेम, सुलगती आग बरसता सावन हैं,
प्रेम, राधा है कृष्ण है वृन्दावन हैं,
प्रेम, उत्साह है उत्कण्ठा है आकर्षण है,
प्रेम, साहस है सम्मोहन है समर्पण है,
प्रेम, ह्रदय की प्यास आँखों का पानी है,
प्रेम, मीर का शेर चेखव की कहानी है,
प्रेम, ढलती शाम नदी किनारा है,
प्रेम, किसी को किसी का सहारा है,
प्रेम, सूरज है चाँद है तारे हैं
प्रेम, मौन में चीख़ती पुकारें हैं
प्रेम, विवशता है वियोग है विश्वास है
प्रेम, चातक है बादल है प्यास है
प्रेम, प्रकृति के सृजन का जतन है
प्रेम, आत्मा का आत्मा से मिलन है-
की आँखों में जो,
काजल सजी हैं,
मैंने आंसू कि हक़ छीनकर,
मैंने वो पल तुझे,
दे दिया हैं❤️-
दिन के उजाले में तो सब साथ देते है
कोई अंधेरे में साथ दे,ऐसा साथी चाहिए..!!
❣️
- आदि..™-
ज़िन्दगी की सब से अजीब बात ये है
की सब छीन के जीने को कहती है...!!
❣️
- आदि..™-
क्या लिखूं तुझे खुद से नाराज़ लिखूं या
तेरे इश्क़ की याद लिखूं मैं "पल्यादि"..!!
❣️
- आदि..™-
लोग आपसे नहीं आपके स्थिति
से हाथ मिलाते है,और ये परमसत्य है..!!
❣️
- आदि..™-
जिसने अपनो को भी बदलतें देखा है
अब वे ज़िन्दगी की हर परिस्थितियों का सामना कर सकता है..!!
❣️
- आदि..™-
कदर करना सीख लो
क्योंकि ना ज़िन्दगी आएगी ना ज़िन्दगी में आये लोग वापस आएंगे..!!
❣️
- आदि..™-