"दुख में भी किसी तरह ख़ुशी ढूँढ रहा हूँ,
टूटे हुए सपनों में भी उम्मीद बुन रहा हूँ।
हर आहट में सुनता हूँ तेरे लौट आने की सदा,
ख़ामोश रातों में भी मुस्कान चुन रहा हूँ।"
🙂
- आदि..™-
🛕 .. विशोक श्री विष्णु..🛕
"I'm not the right one for everyone, ... read more
सड़क के किनारे ये पेड़ों की कतार,
जैसे खामोशी में कह रही हो प्यार।
हर गुज़रते लम्हे की बस एक कहानी,
हर पेड़, हर शाख़ जैसे कोई निशानी।
ना मंज़िल का शोर, ना राहों का ग़म,
बस तन्हाई के बीच थोड़ा सा सुकून हमदम।
जो दिल में दबे हैं, वो लफ़्ज़ कह जाते हैं,
इन हरियालियों में भी एहसास बह जाते हैं।
🙌
- आदि..™
-
आने वाला कल, एक अनजाना सा ख़्वाब है,
जिसकी तलाश में दिल, हर पल बेताब है।
क्या होगा आगे, ये कोई नहीं जानता,
पर उम्मीद की किरण से, हर रास्ता रौशन रहता है।
🙇
- पल्यादि..™-
कभी किसी ख़ास के लिए वक़्त निकाला करते थे हम,
अब तो बस वक़्त खुद को काटता है चुपचाप।
जब से वो जुदा हुए हैं ज़िंदगी से,
तब से घड़ी पहनना भी छोड़ दिया है हमने —
अब किसके लिए वक़्त देखना...
जब अपना ही कोई नहीं रहा "पल्यादि"..!!
🙇
- आदि..™
-
"Jeevan bhi us mod ka ped ban gaya hai,
jo ek बार तो nazar aaya,
par phir kabhi usi raaste par wapas nahi मिला।
Na uski छांव, na वो ठहराव — बस ek yaad बन कर रह गया है वो सफर।"
🙇
- adii..™-
"ज़िंदगी उस आँगन के पेड़ सी हो गई है,
जहाँ न कोई साया, न कोई हमसफ़र बचा है।
आसपास सब खाली... बस खामोशी की छांव है,
और उस तन्हा पेड़ को अब अकेलेपन की आदत सी हो गई है।
ना कोई बात करने वाला, ना कोई सुनने वाला,
फिर भी हर रोज़ वो पेड़ खड़ा रहता है —
जैसे जीना उसकी मजबूरी नहीं, इज़्ज़त बन गई हो..."
😊
- आदि..™-
जब कोई अपना समझने वाला नहीं बचा,
और बातों में भी अब सुकून नहीं रहा,
तो मैंने शहर बदलने का फ़ैसला कर लिया...
अब अजनबियों में खुद को ढूँढता हूँ,
कम से कम यहाँ कोई अपना झूठा दिलासा तो नहीं देता...
✨
- आदि..™-
"जरूरत पड़ी तो याद किया,
वरना हम कहाँ किसी को याद आते हैं,
गलती भी हमारी ही ठहरती है,
जब वो अपने फायदे में हमें भूल जाते हैं।
हम निभाते रहे दिल से हर रिश्ता,
पर शायद हम उनके लिए बस एक वक़्ती किस्सा थे...
🙃
- आदि..™-
मोहब्बत का असल मतलब तो तब समझा,
जब उसके कदमों में मिट्टी बनने का मन किया।
वो चाहे तो पहने मुझे पायल जैसी,
और चाहे तो राखे सिरहाने, सोना कह के "पल्यादि"...
❤️
- आदि..™-