एक इंतज़ार का आलम है,
कुछ अधूरी सी कहानी।
जैसे किसी पैगाम का हो राह तकना,
या किसी आवाज़ के आने का हो सपना।
आँखों में एक ठहराव है, सोचों में गहरायी,
शायद किसी मुलाक़ात की है घड़ी न आई।
ये ख़ामोशी भी कहती है एक दास्तान,
किसी के लौट आने का है दिल को गुमान।
बैठी है तन्हा, पर निगाहें हैं कहीं और,
ये इंतज़ार भी है एक एहसास का दौर।
❤️🩹
- आदि..™-
Disappearing for the time immemorial
नीला अंबर, बिखरे बादल हल्के हल्के,
जैसे यादें तैर रही हों पलके पलके।
😊
- आदि.. ™
-
"रिश्तों की उलझन में खो गए हम,
अब तो खुद से भी बात करने का मन नहीं करता।"
🙃
- आदि..™-
भीड़ में भी अकेला, खुद से ही बातें करता हूँ,
दुनिया के शोर से दूर, खामोशी में रहता हूँ।
🧎
- आदि..™-
बड़ी खालीपन सी है जिंदगी में,
दिल में एक गहरी बेचैनी की हलचल है।
🧎
- आदि..™-
"सब अपने जीवन में आगे बढ़ने
के लिए मुझे छोड़ जाते हैं,
और मैं उनके इंतज़ार में रह जाता हूँ...
क्या मेरा इंतज़ार करना ही मेरी नियति है?"
🧎
- आदि..™-
"सबने अपने सपने साकार किए,
हम रह गए बस हौसला देने को।
ज़िंदगी की उलझनों में सब आगे बढ़े,
हम रह गए बस सहारा बनने को।"
🙌
- आदि..™-
The Uncharted Hills and Valleys:
My Middle Phase Odyssey
( In caption )
🖋️
- adii..™-
सब अपनी दुनिया में व्यस्त हैं,
मैं क्यों किसी के इंतज़ार में हूँ?
जो गलत हैं, वो सुकून में हैं,
मैं क्यों इतना अधीर हूँ?
🖋️
- आदि..™-
"Sometimes, the most beautiful love stories are written in the waiting."
🖋️
- adii..™-