पहले तो खुद की ज़िंदगी में मशरूफ हुआ करते थे हम "पल्यादी"
अब तो तुम्हे देख कर चेहरे पे मुस्कुराहट आने लगी है..!!
🫠
- आदि..™-
कुछ तो ताल्लुक है तेरा और मेरा यारा
क्युकी यूं ही किसी के साथ घंटो एक जगह भी बैठ सकता हूं..!!
✌️
-आदि..™-
किसी के चाहने से कोई अपना नहीं होता है अब यहां पे
उसको अपना बनाने के लिए हाल - ए - दिल बया करना पड़ता है..!!
💙
- आदि..™-
ईमानदारी से कहूँ तो,
किसी ऐसे व्यक्ति को जानने के बाद जो आपकी परवाह नहीं करता,
आप खुद को बदल देते हैं.!!
😌
- आदि..™-
कितनी हसरत से तकती है ये मेरी आंखिया तुझे,
फिर भी भला क्यों एक खामोशी है तेरे होठों पे "पल्यादि"
🙃
- आदि..™
-
कब तक चलू इस झूठी हंसी के साथ
कोई तो समझे ज़रा हाल- ए- दिल हमारा भी "पल्यादि"
🙃
- आदि..™-
हाल-ए-दिल की बातें तो सब सुना लेते हैं
बस ख्वाहिश इतनी है कि तू बात को भी समझ ले "पल्यादि"
💙
- आदि..™-
My peace is also mortgaged..
And my love is also not complete..!!
🙃
- adii..™-
अभी थोड़ा खफा हूं मैं,कभी तो थोड़ा मान जाऊंगा
अभी खुद से रूठा हूं मैं, कभी तो मैं खुद को भी मन्ना लूंगा..!!
💗
- आदि..™-
क्या ही करूंगा सही और गलत जान के "पल्यादि"
अब तो उन्हीं रास्तों से अक्सर जाना होता है,
जहां से कोई गुजरता ना हो..!!
🙃
- आदि..™-