जो टूट कर भी मुस्कुरा दे
ऐसा ढीठ हूॕ मै
-
टूट जाना चाहता हूॕ
बिखर जाना चाहता हूॕ
मै फिर से निखर जाना चाहता हूॕ
-
हम जी रहे
कोई शिकायत किए बगैर
उसके बगैर ,
उसकी तमन्ना किए बगैर 😥😥-
बाहों में भर लूं तुम्हें
प्यार तो कर लूं तुम्हें
आख़िरी सांस से पहले
जी भर देख लूं तुम्हें !!💞-
कितनी कश्मकश है ना प्यार के रिश्ते में
गर वो साथ तो लगता है जीना आसान
गर वो बिछड़ जाए तो जीना मुश्किल !!-
मैं आईना ना बन जाऊं तो कहना ,
कभी आंखों से आंखें मिला कर तो देखो,
मैं मंजिल ना बन जाऊं तो कहना ,
कभी मेरी तरफ कदम बड़ा कर तो देखो,
मैं गजरे का गुलाब ना बन जाऊं तो कहना,
कभी बालों को दिल से सजा कर तो देखो,
मैं तेरी खुशियों की बजह ना बन जाऊं तो कहना ,
कभी शर्माके मुस्करा कर तो देखो,
मैं तेरे प्याले का ज़ाम ना बन जाऊं तो कहना,
कभी होठों से लगा कर तो देखो,
मैं तेरे लबों की शायरी ना बन जाऊं तो कहना ,
कभी मुझे गुनगुनाकर तो देखो,-
**तेरी तस्वीर**
तेरी एक तस्वीर के सहारे रात गुजार दी मै ने,
फिर तुम मुस्कराए ,नाराजगी उतार दी मै ने,-
अंश
तुम मेरे जीवन की
अनकही अंश
तुम मेरे हसरतों का
अनकही अंत
तुम मेरे पहलू के
गुजरे अनिल
तुम मेरे यादों की
गहरी तरी
तुम मेरे सपनों के
गहरे अक्ष
तुम मेरे नैनो की
सतरंगी कांति
तुम हो मेरे
इच्छाओं का पथ
तुम मेरे जीवन की
अनकही अंश-
जान कुछ बातें हैं अधूरी जो तुमसे केहना चाहता हूँ
चलो आज सच केह देता हूँ मेरी लाडो
मैं तेरी आँखों से आँशु बनकर बेहना चाहता हूँ-