वो पहली बरसात भूल जाना
थोड़ा मुमकिन नहीं-
Ye dil ab har kisi ko apna samjhta hai nahi
Mujhe ab matlab se malab hai kisi aur se matlab rakhta hu nahi-
Mujhe mera na hone diya
Usne kuch yun dil dukhaya hai
Main reh na paun uske bin
Usne kuch yun pagal banaya hai.-
नहीं खयाल नहीं जवाब जानना है।
समझ तो लिया था मैंने तुम्हें बहुत पहले ही
सच कहूं तो सवाल के बहाने मुझे तेरा हाल जानना है।-
तेरी आंखों से आंसू नहीं खून बरसेगा जब चला जाऊंगा काफी दूर तुमसे खुदा कसम तू बहुत तरसेगा
-
अब गलती से भी कोई गलती नहीं होगी मौत से कर लूंगा मोहब्बत
पर तुम से मोहब्बत दोबारा नहीं होगी-
अब गलती से भी कोई गलती नहीं होगी मौत से कर लूंगा मोहब्बत
पर तुम से मोहब्बत दोबारा नहीं होगी-
तेरे बदलते मिजाज को देख मैं मजबूर होते जा रहा हूं।
माफ करना जान मैं तुमसे धीरे-धीरे दूर होते जा रहा हूं।-
मुझे मेरे ही खिलाफ करके
चली गई वह मेरा बुरा हाल कर के
मुझसे लाख सवाल करके
चली गई वह मुझे बर्बाद करके-