ना दाएं देखा ना बाएं देखा ,
मेने रात भर जाग के बस आसमान देखा ।
सबेरा हुआ तो तारे छिपने लगे,
दिन चढ़ते ही मेने पहले अपना मकान देखा।
दीदार उसका न हुआ जब आंखों को अभिषेक,
तलाश में उसके फिर सारा जहांन देखा ।।-
@Abhishekpandey7901
Follo... read more
दीवाना है जैसे काफिर ,कश्मीर देखने वाला
हर शक्श आशिक है तुम्हारा ,तुम्हारी तस्वीर देखने वाला ।
सदमे में होगा खुदा ,के ये उसके हाथो का चमत्कार है
भला कहां धरती पे भेजता आपको,जमाने की तकदीर देखने बाला ।।-
माँ के बिना भला कैसे गुजारा हो जाए,
वो पलकें खोले तो घर में उजाला हो जाए ।
है शुक्र खुदा का,या मेरी खुश नसीबी है,
खुदा करे उसकी गोद में जन्म दोबारा हो जाए ।।
LOVE❤️ YOU ❤️MAA-
ऐ खुदा, ये बात तुम्हारी कुछ जमती नहीं
चलती रहती हैं हरदम, क्यों ये सांसे थमती नही ।
ठहर जाए अगर तो इनसे इनका हाल पूछ लूं
मंजिल कहां है उनकी,मंजिल का नाम पूंछ लूं।।-
मोहोब्बत उसकी आज तक यूं असर दिखाती है
मैं जब आईने में देखता हूं तस्वीर उसकी नजर आती है-
कहानी लिखी तो नहीं मैंने,तुम होठों से सुना देना,
खामोश हो जाएं वादियां,तो उसका नाम गुनगुना देना।
जीतेजी तो, वो शक्श हो ना सका मेरा,
बाद मरने के, उसकी तस्वीर, मेरे साथ बना देना ।।-
तेरी चिट्ठी में लिखे लफ्जो को जरूर गाया करेगा
ये चांद तेरी खिड़की पे मिलने जरूर आया करेगा..❣️-
जो दर्दे दिल मिटा सके ,ऐसी दवा कहां मिलती है
ताउम्र के लिए कर दे रिहा,भला ऐसी दफा कहां मिलती है
वो शख्स गया छोड़ के उसकी मजबूरी रही होगी
सच ये भी है जमाने में वफा के बदले वफा कहां मिलती है-
इत्र, सोना, मधु, हाला ,सब फीके हैं
तेरे ख्वाबों से बड़ कर कोई अमानत नही लगती।
कहां से ख्याल रखूं शक्ल ,तबियत का,
इक रोज तेरी यादों से मुझको जमानत नही मिलती।।-
आज कल मेरा बायां अंग फडकता है थोड़ा थोड़ा,
मेरे सीने में तेरा दिल धड़कता है थोड़ा थोड़ा ।
तेरे यादों का मटका भर के रखा है जो आंखों में,
आज कल वो मटका छलकता है थोड़ा थोड़ा ।।
-