Hate me or pretend to love me , It's upto you.
I love myself and that's the axiom🤟-
vah badal gae ...
ham sambhaal gae...
unake pyaar mein girate hee ja rahe the...
unake liye khud ko bhoolate hee ja rahe the...
ab baaree hai khud ko bhee yaad kar le...
unase jaade pahale khud ko bhee pyaar kar le...
-
खुद को तोहफा
आज उम्र की तरफ एक और कदम बढाया हैं
तजुर्बो से नाता थोड़ा और गहरा करना है
यू तो नहीं कहुंगी मुश्किलें न मिले मुझे
पर मुस्कराते मुझे हमेशा रहना है
लोगों का क्या है आना गिराना और चले जाना
पर उठ कर जवाब तो मुझे देना है
में वो लौ नहीं हूँ जो जल के बुझ जाऊँ
में नदी की वो धारा हूँ जो कभी थम नहीं सकती
दुआ है उस खुदा से
ये हाथ देना जाने लेने का तो अर्थ भी ना जाने
किस्मत वाली हूँ ये तो नहीं पता
पर खिदमत में रहूँ सबकी ये ख्वाहिश है।
मेरे आशियाने में तो बारक्त बहुत है
बस इसे खुशियों में बांट सकूँ ये उम्मीद हैं।-
सुना है ....
मोहब्बत बस एक बार होती है
वो भी हम खुद से कर बैठे🙈
🖤❤-
ہم سے نہیں ہوتی غلامی عشق کی
ہم اپنی زندگی میں مست نواب ہیں
Hum se nhi hoti gulami ishq ki
Hum apni Zindagi Mai MST Nawab hain-
हाँ,मैं इस दौर की शायरा हूँ,
जहाँ आशिक रूह से नहीं,
जिस्म से बातें करते हैं💔-