वो जज़्बात नहीं लिखी,
वो अपनी प्यार वाली रात नहीं लिखी,
जिसे दुनियां को बताना चाहता था,
वो मोहब्बत वाली बात नहीं लिखी...!
-Dr Patel-
Hum kuch na kahe toh malal karte ho...🌺
Kha thhe ab tak kaha ho ab tak ....🌺
Hazoron sawal karte ho...🍁
Kabhi toh khamoshi ko samjho...🌼
Kyu bewajah shaq har baar karte ho....🌼
Suna he bharosa bhi koi cheez hota he...🌸
Fir kyu us bharose ko taar taar karte ho.🌸
Suno...🌹
Jaldi aaya karo hum har baar kehte he...💮
Tum kehte ho kyu itna intezaar karte ho.💮
Kabhi toh tum bhi chaaho hume humari tarah...🌻
Baatein toh badi lehjedaar karte ho.... 🌻
Acha chalo maan liya hum galat he har baar.....🌷
Tum ye kehkar bhi kya khoob kamaal karte ho....🌷
-
कोई नाम ले भी ले मेरा
मैं फिर भी हूँ तेरा ....
जो तेरी आँखों के जाम है
वो सिर्फ मेरे नाम है...
अब तू परेशान रहना छोड़ दे
तेरे सारे गम मेरी तरफ मोड़ दे..
तेरे साथ संभलना मुझे आ गया है
तेरे साथ तेरे इश्क़ में चलना मुझे आ गया है..|-
ऐ खुदा,
अगर किस्मत में मिलना लिखा ही नहीं होता,
फिर ऐसे लोगों से मिलवाते ही क्यों हो।।-
दिल तोड़कर कभी नहीं जाना मुझसे...दूर तुम
हस्ते-हस्ते मेरे साथ ताउम्र गुजार... देना तुम
ये प्यार के रिश्ते बहुत जल्दी कमजोर हो जाते हैं।
इसलिए इस प्यार को कभी कमजोर नहीं होने देना तुम।
अपने प्यार और मुझ पर ताउम्र भरोसा रखना तुम
बस ऐसे ही अपने बाहों में मेरी जगह रखना तुम।
-
कौन कहता है कि प्यार मोहब्बत खेल है।।
इस जग में तो प्यार मोहब्बत तक ही मेल है।-
वफा कर के भी यहा वफाये नही मिलती,
इश्क़ के अदालत मे कोई सफाई नहीं मिलती..!!
आंसुओ को मुस्कराह में बदल कर,
फस गई कुछ झूठ के दलदल में मैं
अपनी हसरतों से खुद ही ङर के
हों गई जिन्दा मैं थोङा सा मर के,
बङी आसानी से यहा लोग बदल भी जातें हैं,
झूठी हसीं लेकर हम सम्भल भी जातें...!!-
इश्क़ का यारों कोई अंजाम नहीं होता।
हर इश्क़ में आशिक़ बदनाम नहीं होता।
मिल जाएं हमसफर आपको गर "अच्छा" तो समझ लेना
जनाब.........
प्यार जैसा "सच्चा" इस दुनियां में कोई एहसास नहीं होता।-
बदल जाने का इल्ज़ाम
सिर्फ तुम्हे ही क्यों दू
जब की समय के साथ साथ
मैं भी बदल गई हूं-
Tu shayar hai ,
Main teri diary.😂
Par is kambakht
Pen ko kya ho jata
Hai, Ye chalte chalte
Ruk kyun jataa hai?😒
-