कैद हैं मेरी आंखो में बहुत सारी तस्वीरें तेरी
जो बिना मिले हम दोनों ने एक साथ बुने थे
जो पूरा भले ही नहीं हुए पर जिया कुछ पल तो
इनके सहारे।
मोहब्बत जैसी भी हो बिना ख्वाबों के अच्छी नहीं
लगती छोड़ जाए जब कोई इंसान आपको
इन ख्वाबों के सहारे जीने तो आपको देती हैं।-
तुझसे मिलकर जाना मोहब्बत
आज भी जिंदा हैं।
यकीन नहीं होता क्या सच में
मोहब्बत इतना उम्दा हैं?
मेरी दुनिया बहुत छोटी है
जिसमें तुम मेरी और मैं तेरा हूं।
हाथ जो एक बार थामा हैं तेरा
हाथों पर तेरे नाम की मेहंदी लगा
कर बन जाऊंगा हमेशा हमेशा के लिए तेरा
तू बस तैयार रहना मेरी दुल्हन बनने के लिए
राजदूत पर बैठ कर आऊंगा अपनी दुल्हन को
ले जाने के लिए
तेरी सपनों का घर हमेशा मेरी गोद होगी
जहां तुझे दुनिया की हर सुकून मिलेगी।
तेरी आंखो की आंसू सबसे कीमती
उपहार होगा मेरे लिए
जिसे अपने जीते जी निकलने नहीं दूंगा कभी
और मेरे इस दुनिया का नाम होगा...
मैं हमेशा साथ रहूंगा तेरे....
-
दिल तोड़कर कभी नहीं जाना मुझसे...दूर तुम
हस्ते-हस्ते मेरे साथ ताउम्र गुजार... देना तुम
ये प्यार के रिश्ते बहुत जल्दी कमजोर हो जाते हैं।
इसलिए इस प्यार को कभी कमजोर नहीं होने देना तुम।
अपने प्यार और मुझ पर ताउम्र भरोसा रखना तुम
बस ऐसे ही अपने बाहों में मेरी जगह रखना तुम।
-
इश्क़ का यारों कोई अंजाम नहीं होता।
हर इश्क़ में आशिक़ बदनाम नहीं होता।
मिल जाएं हमसफर आपको गर "अच्छा" तो समझ लेना
जनाब.........
प्यार जैसा "सच्चा" इस दुनियां में कोई एहसास नहीं होता।-
तेरी यादें
मुझमें यूँ बिखरी हैं
जैसे प्रकृति में हवा
मैं....
अक्सर ही
किसी एक याद को
तितली सा हौले से
पकड़ लेती हूँ ....
कुछ देर ठहरकर उड़ जाती है हाथ छुड़ाकर
आसमाँ में ...
बिल्कुल तेरी फितरत की तरह
लेकिन...
छोड़ जाती है मेरी उंगली पर
तेरे कुछ रंग
तब मैं
मन के कागज पर
उंगली छाप कर लिख देती हूँ
रंगबिरंगी कोई कविता कोई गज़ल
हर रात...
फिर सैकड़ों बार पढ़ कर
मसूसस करती हूँ तुझे
और महकती रहती हूँ
दिन भर....।-
"Nobody stays forever"
She Shouted...
"I'll be your nobody then"
He Replied...💕💕
-
हासिल होगा साहिल भी चंद लम्हों में फ़क़त,
मकसद हमारे मेहनत से वाक़िफ़ नहीं...-
वो तो मेरी साड़ी के पल्लू
फँसे थे उनसे,
इसलिए छुड़ाना पड़ा
मेरी जुल्फे होती तो
उलझा के रखती खुद में !!-
ज़ख़्म इतने खूबसूरत
दिए है किसी ने की
मरहम लगाने की
ख्वाइश ही मिट गई
आंखो से वार किया उन्होंने
देख हस्ते-हस्ते
हमारी जान ही चली गई ।।
-