Walking down the street
Dark is all that I keep
Remembering memories
where we meet
Barren way wrapped by trees
With cold icy breeze
Again making me seize
Only you is all I see ...-
In the dark room of loneliness
My heart suffer from emptiness-
अंधेरी रात में एक मुलाक़ात युं होगी
चांद की चांदनी में अलग सी बात होगी
पतझड़ के मौसम में
बसंत की बहार होगी
बिन मौसम बरसात होगी
अल्फाजों से नहीं सिर्फ
आंखों से बहते अस्को से बात होगी
जमे हुए अनदाम में फिर
गरमाहट की आंच होगी
यह ख्वाब एक दिन
हकिकत मुलाक़ात होगी ।।
-
Some doubts are
Ending of your
"FAITH"
Give your mind some refreshing space
So your doubt could replace ।।
-
It's your hug
Which is like soothing drug!!!!
Makes me pleasant
Heals up all my wounds present....
All my anger vanishes
When you cuddle me in your arms ....
Feelin like , a winter born fire warm!!!!-
A silent voice freaked
Into the clouds
Heavily rained
No one knew
But each relished the pain ।।-
ज़ख़्म इतने खूबसूरत
दिए है किसी ने की
मरहम लगाने की
ख्वाइश ही मिट गई
आंखो से वार किया उन्होंने
देख हस्ते-हस्ते
हमारी जान ही चली गई ।।
-
दिमाग कहां है खोया हुआ, कि कुछ सूझता नहीं
ख्याल परिवार का क्यों मन में आता नहीं
मुश्किलें सबकी जिंदगी में है , पर कोई बताता नहीं
कुछ कर दिखाने की काबिलियत तुझमें भी है,
बस तू पहचानता नहीं ।
पहचान खुद को , दे एक ओर मौका ओर जीत इस कामयाबी को
यह जिंदगी तोहफा है खुदा का
जो हर किसी को मिलता नहीं ।
तू आगे बढ़ ओर थाम ले जिंदगी को
सुन जिंदगी तुझसे क्या कहना चाहती है ,
फिर देखना तेरी काबिलियत
किस तरह तुझे एक नए रंग में ढालती है ।
बस तू मुस्कुराकर बढ़ आगे, बढ़ आगे ।।
-