𝖒𝖎𝖘𝖘. Ãℝ𝓟𝓲t𝐀🖤   (Arpu ki kalam💞)
994 Followers · 41 Following

read more
Joined 26 June 2019


read more
Joined 26 June 2019

वो महताब के तले सबे-दुआ का नसब है,
मेरी हर उदासी में मेरी हँसी को सबब है_!!

-



और वो बेग़ैरत रक़ीबों के साथ रहने वाला है,
मुझपे उंगली उठाता है, क्या गिरबान अपना झाँक लिया तुमने...?

-



साक़ी गई बहार रही दिल में उफ्फ ये हवस...
तू मिन्नतों से जाम दे और मैं कहूँ कि जाना अब बस...

-



जो जो दर्द मिले हैं तुझसे, तुझे सूत समेत लौटाएंगे,
हम चीर कर अपना दिल, ख़ंजर तेरे हाथ में रख जाएंगे।

-



मैं क्या लिखूँ तेरे तर्ज़ पर,
तू तो मनमोहक है बिन कहे अर्ज़ पर।

-



जमाल-ऐ-यार से आंखों में अक्स बनता हैं,
अक्स जब रूह में उतरे तो नक़्स बनता हैं;

-



आँखें बड़ी ,जुल्फें स्याह,
गुलाबी मुस्कान,लाल होंठों पे;
काला तील कमाल आश्विन में ही,
मधुमाह लाए तेरा श्रृंगार_!!— % &तेरे बिना इस ज़िन्दगी की हमें ज़रूरत नहीं,
तुम-सा हमारी हयात में कोई ख़ूबसूरत नहीं।— % &

-



सोचती हूँ आज इश्क़ को रद्द कर दूँ,
उसे भूल जाऊँ, हाय! मतलब हद्द कर दूँ।

जो बना हुआ है बोझ सा साँसों पे अब,
उस मोहब्बत को ही मैं जद्द कर दूँ।

-



हमारे सीने में अब जलता है नूर-ए-वफ़ा,
जहाँ बदजात और गुनहगार नहीं रहते!

-



हाय! कम्बक्त आज शराब रहने दे साकी;
महफ़िल-ए-इश्क़ में जनाब आज खुद आए है

-


Fetching 𝖒𝖎𝖘𝖘. Ãℝ𝓟𝓲t𝐀🖤 Quotes