कैद हैं मेरी आँखों में आज भी तस्वीरें तेरी,
जो बिना मिले, हमने साथ-साथ बुन ली थीं कभी।
पूरा भले ही न हुआ वो ख्वाबों का सफ़र,
पर कुछ लम्हों ने हमें जीने की वजह तो दी।
मोहब्बत, जैसी भी हो, ख्वाबों के बिना अधूरी-सी लगती है,
जब कोई छोड़ जाए तुम्हें,
तो बस उन्हीं ख्वाबों के सहारे,
ज़िंदगी धीरे-धीरे चलती है…
----
तेरे बिन ज़िंदगी मेरी,
जैसे बिन पानी के मछली हो जाती है अधूरी।
तेरे लिए तड़पेंगे हर पल,
पर ये दुनिया कभी देख ना पाएगी हमारी मजबूरी।
जिस दिन तू भूल गया हमें,
लौट आने की हर बार कोशिश करेंगे..मेरे जानी।
मोहब्बत की है तुझसे, तुझसे हार सकती हूँ,
पर अपनी मोहब्बत को कभी हारने नहीं दूंगी।
तुझे इतनी आसानी से अपनी ज़िंदगी से
जाने नहीं दूंगी.. ये मेरी दीवानगी है।
अपने जीते जी तुझे किसी और का
होने नहीं दूंगी..ये मेरी मोहब्बत की सच्चाई है।
-
Jo bichdna tha to milna jruri tha?
Jis zkhmo ko m bhul chuka tha, unhen kuredna jruri tha?
Bs ek zinda lash tha m milne se pehle,
Mujhe zindgi ka lalch deke fir se marna zruri tha????-
I'm a Dustbin.
I have only memories that
SHE left for me ...-
हमें जब उनसे प्यार हो गया,
तो दिल ने चैन गंवा दिया।
थोड़े से खुले मिज़ाज थे हम,
ना फूल दिया, ना डिनर का वादा किया।
बस एक दिन सीटी बजा दी उनके नाम की,
और जाकर सीधा बोल दिया सामने खड़े होके...
"ओ जी सुनती हो,
हमें हो गया है आपसे बेपनाह मोहब्बत,
क्या आपको भी हमसे है मोहब्बत?"
वो थोड़ी शरमाई, पलके झुका कर बोली,
"आपने बहुत देर कर दी जनाब!
मोहब्बत थी आपको, तो पहले क्यों नहीं बोला?
इज़हार तब किया जब मैंने अपना दिल
किसी और के नाम कर दिया।"
"माफ कीजिएगा, अब वो मेरा सब कुछ था,
पर कमबख़्त ने मेरा दिल तोड़ दिया।
फिर भी हमारी मोहब्बत उससे कम ना हुई,
क्योंकि मोहब्बत अगर सच्ची हो....
तो एक धोखा भी उसे ख़त्म नहीं कर पाता..."
-
हम से वादे हजार कर वादों से मुकर बैठा
फ़िर वो हमारे इश्क़ को हमारी कमजोरी समझ बैठा...-
प्यार तो हमने भी किया था पर,
क्या करूं वक्त ने ठुकराया है।
एक दिन इस कदर मजबूर कर देंगे,
कि वह खुद हमें अपना बनाएगा।-
इतना भी ज़ख्म ना दे तू,
कि ये दिल तुम्हें देखकर,धड़कना ही छोड़ दे💔-