रास्ते तो कट ही जाते हैं जैसे तैसे
पर हमसफ़र साथ हो तो बात हीं कुछ और है-
Seri ❣️
(Raj Nandini)
4.8k Followers · 2 Following
instagram- rajii_writes
Joined 20 September 2019
20 DEC 2024 AT 12:12
दिल करता है उससे एक दफ़ा फिर उसी जगह मिलूं
जहां उसने मुझसे कभी ना बिछड़ने का वादा किया था-
12 DEC 2024 AT 13:45
प्रीत में तेरी ओ प्रियतम हर पीड़ा सह जाएंगे,
राधा, रूक्मिणी नहीं बनना हम मीरा बन जाएंगे।-
9 DEC 2024 AT 13:00
दिल भी टुटता है, शराफ़त भी जाती है
मोहब्बत ग़म भी देती है, नशा भी करवाती है-
12 NOV 2024 AT 21:51
हमारी पसंद से उम्र का कोई ताल्लुक़ हीं नहीं है
हम नए ज़माने के, ख़यालात पुराने रखते हैं।-
11 NOV 2024 AT 13:04
कभी-कभी तेरी आरज़ू भी चाय सी होती है,
कि तू लबों को छुए और रूह तलक पहुंचे।-
30 SEP 2024 AT 13:43
नींद नहीं आती, वक़्त बेवक़्त दिल घबराता है।।
लौट आ ना बचपन, तू इतना क्यों सताता है।-