QUOTES ON #LAST_DAYS_OF_COLLEGE

#last_days_of_college quotes

Trending | Latest
31 MAY 2019 AT 18:04

अब ना होगा वो 75% attendance का चक्कर
वो attendance के चक्कर में प्रोफेसर से टक्कर
वो यूनिवर्सिटी का बार बार टाईम- टेबल बदलना
वो पूरे सेमेस्टर ना पढ़ के एक्जाम में संभलना
ना होंगी दोस्तों से वो crush की बातें
ना होंगी कॉलेज के बहाने बॉयफ्रेंड से मुलाकातें
वो कॉलेज की समोसा पार्टियाँ बहुत याद आएँगी
वो दोस्तों की b'day पार्टियों की यादें बहुत सताएंगी
ये सब यादें तो दिल बर्दाश्त भी कर जाएगा
पर तुम पागलों के बिना कैसे रह पाएगा 😔

- Kanika Gautam
Part - 2




-


17 MAR 2019 AT 2:38

Msc एक सफर...
एक सफर जो दो साल पहले शुरू हुआ था,
एक सफर जो खट्टी मीठी यादों से बुना हुआ था,
एक सफर जो अब खत्म होने वाला है,
एक सफर जो अब मंजिल तक पहुँचने वाला है।

Msc में बहुत से यार मिले...
कुछ नखरेबाज कुछ दिलदार मिले,
कुछ सब कुछ लुटाने वाले कुछ फटे हाल मिले,
कुछ गुपचुप सी लड़ाई हुई कुछ सामने से तकरार मिले,

Msc में बहुत से यार मिले...
वो M.M.V. सर का assignment हो,
या last moment project submission हो,
लीना मैम की क्लास से यादों के भंडार मिले

Msc में बहुत से यार मिले...

-


8 APR 2017 AT 12:09

वो पल ही कुछ ऐसे हैं की जब भी याद आएंगे
चेहरा तो हँसेगा पर आँखे रो पड़ेंगी,
तिलमिलाहट तो होगी उस पल में वापिस जाने की
पर मजबूर होके फिर से वो ख्वाईशें दम तोड़ देंगी

-


2 APR 2019 AT 9:39

आज से नई राह ढूंढेंगे
बस तुम साथ देना

नए पथ पर
ओर कोई हो ना हो
तुम जरूर साथ रहना

-


25 APR 2018 AT 11:00

पहेले कितना चिढ़ते थे पढा़ई से
हमेशा यही सवाल रहता था मन में
यह किसने बनाया?
क्यों बनाया?
उसके कारण
हमें इतना पढ़ना पड़ रहा है।
और आज यह दिन हैं
जहाँ हमने इतने सालों
के संघर्ष के बाद पढा़ई पूरी कर दी।
आज यहां हमारा आखिरी दिन है।
कल हम सब बिछड़ जाँएगें,
अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाँएगें।
पर यह पल अब हम फिरसे
कभी न जी पाएँगें।

-


10 JUL 2023 AT 6:32

ऐसा लग रहा अभी कल की तो बात है
ये सर कबसे क्लास लेंगे इसका सिलेब्स नही पूरा
आज इतने कम बचे क्यू आए है
आज क्लास नही आना चाहिए था
यार हमारे कॉलेज में तो छूटी ही नही मिलती
आज कॉलेज में पानी नही आ रहा
अभी तक मैने असाइनमेंट कंप्लीट नही किया
आज इसका जन्मदिन है चलो साथ में गाना गाएंगे
यार सर कैसे पढ़ा रहे है इसके बाद हम कुछ खाने जाएंगे
खुशी तो बहुत है हमारे क्लास में
पर फिर एग्जाम में इतना दुखी होना पड़ जायेगा
जिनकी सकल भी नही देखना चाहते थे
उनके लिए भी आज इतना बुरा लगेगा
अभी तो सिलेब्स शुरू भी नही हुआ और
IMED खत्म हो गया
पहला पन्ना पलटे नही आखिरी पन्ने पे आ गय
देखो ना मौसम को भी कितने बादल छा गय
लगता है जोरो की बरसात होगी
कुछ चंद दिनों के मेहमान हम सब
कितनो चेहरे से आज आखिरी मुलाकात होगी......


-


2 OCT 2021 AT 1:17

कॉलजे की इस बिदाई समारोह में,
एक अलग सी मस्ती छाई है ।
कई चेहरे पर अभी मुस्कान है,
कई की आँखें भर आई है ।।

जब भी गुजरेंगे कॉलेज के सामने से,
पुरानी यादों को फिर से ताज़ा कर जायेंगे ।
आज भले ना रोयें हम,
पर कॉलेज के दिन बड़े याद आयेंगे ।।

शिक्षको का यूँ आसानी से समझाना,
सर का गुड्डा/गुडिया कहकर बुलाना।
सारे लोग यहीं छुट जायेंगे,
पर कॉलेज के ये दिन बड़े याद आयेंगे ।।

कई जिमेदारियाँ है कंधों पर इनकी,
सब को बखूबी इन्होंने निभाया है ।
सारे कांसेप्ट क्लीयर है एकदम,
सर/मैम आप लोगों ने काफी अच्छे से हमें पढ़ाया है ।

कॉलजे की इस बिदाई समारोह में,
एक अलग सी मस्ती छाई है ।
कई चेहरे पर अभी मुस्कान है,
कई की आँखें भर आई है ।।

-


6 MAY 2019 AT 18:59

घिसता रहा सारी रात मैं, ना एक भी formulae, concepts याद में रहे ।
मुझे लगा paper है out of syllabus, फिर भी लोग ना जाने क्या - क्या लिखते रहे ।

Endsem का सिर्फ एक paper क्या बिगाड़ेगा हमारा grade , Professor से जाके कोई कह दे कि औकात में रहे ।।

-


25 NOV 2018 AT 22:36

Jin baatoon ko lekar rote the ,
aaj in par hansi ATI Hai 😂😂
Na jaane ku unhi paalo ki
Yaade bahot stati Hai ,
Kaha karte the ki
Kaise jayenge ye 4 saal
Par AJ lagta Hai
Jaise ki kuch peeche chooth gya

-


16 DEC 2017 AT 18:47

It was not the last day of the semester,It was last day of the college,It was last day of an era,It was the last day of our student life,But don't worry friends it wasn't last day of our friendship just remember that...😘

-